Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 09,  2025

इस धनतेरस पर जरूर सुधार ले मनी प्लांट की दिशा 

धनतेरस पर मनी प्लांट को घर लाना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे देवी लक्ष्मी से संबंधित माना गया है.

Image Credit: pinterest

धनतेरस पर मनी प्लांट लगाते समय कुछ वास्तु टिप्स का पालन करने से घर में धन-समृद्धि आती है.

Image Credit: pinterest

धनतेरस पर मनी प्लांट

मनी प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप नहीं आती हो, इससे पत्तियां जल सकती है.

Image Credit: pinterest

सही जगह चुनें

मिट्टी को नम रखें लेकिन ज़्यादा पानी देने से बचें, जिससे जड़ें सड़ सकती हैं.

Image Credit: pinterest

नियमित रूप से पानी दें

मनी प्लांट को ऊपर चढ़ने के लिए सहारा दें, जैसे कि मोस स्टिक या ट्रेलिस.

Image Credit: pinterest

बेल को सहारा दें

पत्तियों पर जमी धूल को समय-समय पर साफ करते रहें ताकि साफ रहे.

Image Credit: pinterest

पत्तियों को साफ रखें

ध्यान दें कि गमले में जल निकासी के लिए छेद हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.

Image Credit: pinterest

सही गमला चुनें

पौधे को स्वस्थ रखने के लिए सूखी या पीली पत्तियों और तनों को हटाते रहें.

Image Credit: pinterest

सूखी या पीली पत्तियां हटा दें

मनी प्लांट के कुछ हिस्सों में टोक्सिन होते हैं, इसलिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें.

Image Credit: pinterest

सावधानी बरतें

डाइजेस्टिव प्रॉब्लम एसिडिटी का नहीं, हो सकता है इस कैंसर का संकेत
Find out More