Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 23
,
2025
क्या सचमुच इस बीज को चबाने से गायब होती है पेट की चर्बी
पेट की चर्बी कम करने के लिए तवे पर भुने हुए बीजों के घरेलू उपाय और इसके इस्तेमाल के तरीके बता रहे है:
Image Credit: google
अजवाइन में मौजूद थाइमोल मेटाबोलिज्म को तेज करके फैट बर्न करने में मदद करता है.
Image Credit: google
अजवाइन
सौंफ में फाइबर और एंटीओक्सीडेंट होते हैं, जो भूख को कंट्रोल करके ज्यादा खाने से रोकते हैं.
Image Credit: google
सौंफ
जीरा मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है और डाइजेशन को बेहतर करता है.
Image Credit: google
जीरा
इसमें सोल्युबल फाइबर होता है, जो लंबे समय तक पेट को भरा रखता है और भूख को कम करता है.
Image Credit: google
मेथी दाना
चारों बीजों को बराबर मात्रा में लेकर धीमी आंच पर तवे पर हल्का भून लें और इसका पाउडर बनाकर स्टोर करें.
Image Credit: google
पाउडर तैयार करें
रात को एक चम्मच पाउडर पानी में भिगोकर रखें और सुबह छानकर पानी पिएं
Image Credit: google
रात में भिगोकर पिएं
रोज़ाना सुबह खाली पेट एक चम्मच पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं
Image Credit: google
सुबह खाली पेट सेवन करें
गर्भवती
या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसे पीने से पहले चिकित्सक से सलाह ज़रूर लें.
Image Credit: google
सावधानी बरतें
स्किन पर लायेंगे ग्लो ये 4 योगासन
Find out More