Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

चेहरे पर दिखने लगे ये निशान हो सकते है इन बिमारियों का संकेत

आपके चेहरे पर यहां दिए कुछ संकेत दिखते हैं जिन्हें कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, हेल्थ प्रोब्लम के संकेत हो सकते हैं:

Image Credit: pinterest

स्किन और आंखें पीली पड़ जाती हैं, तो यह पीलिया, हेपेटाइटिस का संकेत हो सकता है या एनीमिया भी हो सकता है

Image Credit: pinterest

चेहरे और आंखों का पीला पड़ना

सुबह उठने पर चेहरे या आंखों के नीचे सूजन दिखाई देना किडनी, दिल की समस्या का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

सूजा हुआ या पफी चेहरा

सर्दियों में फटे होंठ आम हैं, लेकिन हमेशा फटते है, तो पोषण की कमी, या इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

होठों का फटना

हार्मोनल असंतुलन के कारण मुंहासे हो सकते हैं, ट्रीटमेंट के बाद भी मुंहासे ठीक नहीं होते हैं, तो चिकित्सक से सलाह लें

Image Credit: pinterest

लगातार मुंहासे

बहुत ज़्यादा रूखी, सूखी या पपड़ीदार स्किन थायरोयड की समस्या या पोषण की कमी का संकेत हो सकती है

Image Credit: pinterest

स्किन का रूखा होना

ये धब्बे हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकते हैं, जो महिलाओं में हार्मोनल बदलाव से दिखते हैं

Image Credit: pinterest

चेहरे पर भूरे रंग के धब्बे

चेहरे पर कमजोरी, सुन्नपन स्ट्रोक या बेल्स पाल्सी का संकेत हो सकता है, इस पर जरूर ध्यान दे

Image Credit: pinterest

चेहरे के एक तरफ सुन्नता

महिलाओं की ठुड्डी पर बालों का आना, पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

चेहरे पर असामान्य बाल

इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर, चिकित्सक से कंसल्ट करना जरूरी है

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

सर्दियों में न बन जाएं निमोनिया का शिकार, तो रखें इन 5 बातों का ख्याल
Find out More