Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

सर्दियों में न बन जाएं निमोनिया का शिकार, तो रखें इन 5 बातों का ख्याल

ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया का खतरा ज्यादा होता है, इससे बचाव के लिए कुछ टिप्स हैं, जिन्हें अपनाना आसान है:

Image Credit: pinterest

रेगुलर हाथ धोना इन्फेक्शन फैलने से रोकता है, खासकर खाने से पहले और खांसने या छींकने के बाद

Image Credit: pinterest

हाथों को हाइजीन

निमोनिया और फ्लू के टीके लगवाएं, यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेस्ट तरीका है चिकित्सक से कांटेक्ट करें

Image Credit: pinterest

वैक्सीनेशन कराएं

घर को साफ रखें और धूल-मिट्टी से बचाएं, हवा की क्वालिटी बनाए रखने के लिए घर में वेंटिलेशन लगाएं

Image Credit: pinterest

साफ एनवायरमेंट

इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बैलेंस डाइट लें, जिसमें ताजे फल, सब्जियां और ड्रिंक्स शामिल हों

Image Credit: pinterest

प्रोपर न्यूट्रिशन

अच्छी नींद शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करती है, बच्चों और बुजुर्गों के आराम का ध्यान रखें

Image Credit: pinterest

आराम भी जरूरी

फ्लू और सर्दी के मौसम में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि इन्फेक्शन फैल सकता है

Image Credit: pinterest

भीड़भाड़ से बचें

यदि आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं, तो मास्क पहनने से सेफ्टी होती है

Image Credit: pinterest

मास्क का यूज करे

सर्दी या फ्लू से पीड़ित किसी भी व्यक्ति से डिस्टेंस बनाए रखें, बाहर भी ज्यादा लोगो के कांटेक्ट से बचे

Image Credit: pinterest

बीमार लोगों से दूरी

इन उपायों से बच्चों और बुजुर्गों को निमोनिया से बचा सकते हैं, लेकिन हेल्थ केयर के लिए चिकित्सक की सलाह लें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

शराब खुलने के बाद कितने दिन सुरक्षित है पीने के लिए, जानना है जरुरी
Find out More