Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 25
,
2025
स्किन होगी चमकदार इस लेमन ट्रीटमेंट से
नींबू का उपयोग करके आप अपनी स्किन टोन को बेहतर बनाने के साथ इसे नुकसान पहुंचने से बचा सकते है.
Image Credit: istock
नींबू के छिलकों का पाउडर बना लें, इसमें दही मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
Image Credit: istock
नींबू के छिलके का स्क्रब
नींबू के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से नेचुरल ग्लो मिलता है.
Image Credit: istock
नींबू और एलोवेरा जेल फेस पैक
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए इसे कोटन पैड से दाग-धब्बों पर लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
Image Credit: istock
ब्लैकहेड्स ट्रीटमेंट
नींबू के पतले टुकड़े काटकर सुखाएं और चाय में गार्निश के लिए उपयोग करें.
Image Credit: istock
डिहाइड्रेटेड लेमन चिप्स
पतला किया हुआ नींबू का रस चेहरे पर लगाने से एक्स्ट्रा ओइल कम होता है.
Image Credit: istock
नेचुरल टोनर
चीनी के साथ नींबू का रस मिलाकर नेचुरल एक्सफोलिएंट बनाया जा सकता है.
Image Credit: istock
नींबू का नेचुरल एक्सफोलिएंट
कटे हुए फलों को भूरा होने से बचाने के लिए उन पर
नींबू
का रस लगाएं.
Image Credit: istock
फलों को भूरा होने से रोकें
नींबू के रस और बेकिंग सोडा से नाखूनों को चमकदार बनाया जा सकता है.
Image Credit: istock
नाखूनों को चमकदार बनाएं
डायबिटीज पेशेंट इन 5 बातों को ध्यान में रखकर करें नवरात्रि व्रत
Find out More