Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

स्किन होगी चमकदार इस लेमन ट्रीटमेंट से

नींबू का उपयोग करके आप अपनी स्किन टोन को बेहतर बनाने के साथ इसे नुकसान पहुंचने से बचा सकते है.

Image Credit: istock

नींबू के छिलकों का पाउडर बना लें, इसमें दही मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.

Image Credit: istock

नींबू के छिलके का स्क्रब

नींबू के रस को एलोवेरा जेल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से नेचुरल ग्लो मिलता है.

Image Credit: istock

नींबू और एलोवेरा जेल फेस पैक

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए इसे कोटन पैड से दाग-धब्बों पर लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें.

Image Credit: istock

ब्लैकहेड्स ट्रीटमेंट

नींबू के पतले टुकड़े काटकर सुखाएं और चाय में गार्निश के लिए उपयोग करें.

Image Credit: istock

डिहाइड्रेटेड लेमन चिप्स

पतला किया हुआ नींबू का रस चेहरे पर लगाने से एक्स्ट्रा ओइल कम होता है.

Image Credit: istock

नेचुरल टोनर

चीनी के साथ नींबू का रस मिलाकर नेचुरल एक्सफोलिएंट बनाया जा सकता है.

Image Credit: istock

नींबू का नेचुरल एक्सफोलिएंट

कटे हुए फलों को भूरा होने से बचाने के लिए उन पर नींबू का रस लगाएं.

Image Credit: istock

फलों को भूरा होने से रोकें

नींबू के रस और बेकिंग सोडा से नाखूनों को चमकदार बनाया जा सकता है.

Image Credit: istock

नाखूनों को चमकदार बनाएं

डायबिटीज पेशेंट इन 5 बातों को ध्यान में रखकर करें नवरात्रि व्रत
Find out More