Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  18,  2025

कैंसर से लड़ाई में मजबूत ढाल है ये चमत्कारी पत्तिया

Soursop जिसे ग्वाना या रामफल भी कहा जाता है, इसकी पत्तियों में बायो-एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो कैंसर-रोधी गुणों के लिए जाने जाते हैं

Image Credit: istock

इसमें प्रजेंट Acetogenins कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ रोकने में मदद कर सकते हैं

Image Credit: istock

रिसर्च से पता चला है कि यह कैंसर सेल्स पर असर डालते हैं, जबकि हेल्दी सेल्स को नुकसान नहीं पहुचाते

Image Credit: istock

पत्तिया शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करती हैं, जो कैंसर की शुरुआत और फैलाव का कारण होते हैं

Image Credit: istock

कुछ रिसर्च में मिला है कि यह पत्तिया कीमोथेरेपी से होने वाली थकान और कमजोरी को कम करती हैं

Image Credit: istock

इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करते हैं, जिससे शरीर कैंसर से लड़ने में सक्षम होता है

Image Credit: istock

पत्तियों का अर्क कुछ कैंसर जैसे ब्रेस्ट, लंग, लिवर और प्रोस्टेट कैंसर में ट्यूमर ग्रोथ को धीमा करता है

Image Credit: istock

कैंसर रोगियों को होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में हेल्प करता है

Image Credit: istock

यह शरीर से टोक्सिन्स को बाहर निकालने में हेल्प करता है, जिससे कैंसर की प्रगति धीमी हो सकती है

Image Credit: istock

यह पत्तिया नींद लाने, ब्लड शुगर कंट्रोल और डाइजेशन सुधारने में हेल्पफुल हैं, जिससे कैंसर पेशेंट को एडिशनल लाभ मिलता है

Image Credit: istock

Soursop पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की देखरेख में करना चाहिए। यह कैंसर का अकेला इलाज नहीं, बल्कि सपोर्टिव हर्बल थेरेपी की तरह काम करता है

Image Credit: istock

क्या स्ट्रॉबेरी से सच में चमकते हैं दांत? विशेषज्ञों की राय जानिए
Find out More