Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 16,  2025

बिना मिट्टी सिर्फ पानी में उगाये ये सर्दी खासी दूर करने वाली औषधि

बिना मिट्टी पानी में अदरक इन स्टेप्स को फोलो करके उगा सकते है

Image Credit: google

मोटी, ताज़ी अदरक की गाठ लें जिस पर हल्की हरी अंकुर दिख रही हों। पुराने सिकुड़े टुकड़े न ले

Image Credit: istock

अदरक सेलक्शन

एक तेज़ चाकू से अदरक को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें, हर टुकड़े पर एक या दो कालिया हों

Image Credit: istock

टुकड़े काटें

एक साफ़ कांच या प्लास्टिक का जार लें और उसमें पानी भरें। कांच का जार ज्यादा अच्छा होता है

Image Credit: istock

जार तैयार करें

अदरक के टुकड़े को ऐसे रखें कि उसका निचला हिस्सा पानी में डूबा रहे, लेकिन पूरा टुकड़ा डूबा हुआ न हो

Image Credit: istock

टुकड़ों को भिगोएं

हर दो दिन में जार का पानी बदलें ताकि फंगस न पनपें। पानी में नींबू की बूंदें भी मिला सकते हैं

Image Credit: istock

पानी बदलें 

जार को हल्की धूप वाली जगह पर रखें, जैसे कि खिड़की की चौखट या बालकनी। बहुत तेज़ धूप से बचें

Image Credit: istock

सही जगह पर रखें

हर कुछ दिनों में नमी बनाए रखें. लगभग 2-3 हफ़्तों में आपको उसमें से छोटी-छोटी टहनिया निकलती दिखेंगी

Image Credit: istock

अंकुरण देखें

जब अदरक में तने और पत्तिया निकल जाए, तो इसे हाइड्रोपोनिक सिस्टम में डाल सकते हैं

Image Credit: istock

हाइड्रोपोनिक सिस्टम

लगभग 4-18 महीनों के बाद, पत्तियां पीली होकर सूखे, तो अदरक की कटाई कर सकते हैं

Image Credit: istock

कटाई और उपयोग

ये 10 करवा चौथ स्पेशल थालिया बनाएगी आपके लुक को परफेक्ट
Find out More