Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 13,  2025

घर की इन 3 चीजों से बनी क्रीम, सर्दियों में रखेगी हाथों का खास ख्याल

Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 13,  2025

सर्दियों में हाथों को बनाएं कोमल मुलायम, सिर्फ 3 चीजों से 

आप यहां दी गई सिर्फ तीन चीजों को मिलाकर आसान स्टेप्स में एक नेचुरल हैंड क्रीम बना सकते हैं, जो हाथों को मुलायम बनाएगी:

Image Credit: pinterest

देसी घी, नारियल का तेल, और अपनी पसंद के एसेंशियल ओयल की 5-10 बूंदें (जैसे, लैवेंडर या गुलाब का तेल) चाहिए

Image Credit: pinterest

इंग्रेडिएंट जमा करें

सबसे पहले एक छोटा हीट रेजिस्टेंस बाउल लें, इसमें देसी घी और नारियल का तेल डालें

Image Credit: pinterest

घी और नारियल तेल मिलाएं

कटोरे को उबलते पानी के ऊपर रखें या इंग्रेडिएंट को पिघलाने के लिए माइक्रोवेव का यूज करें, ध्यान रहे कि मिक्सचर को ज़्यादा गरम न करें

Image Credit: pinterest

धीरे-धीरे गर्म करें

इंग्रेडिएंट को तब तक हिलाएं जब तक वे पूरी तरह से पिघल न जाएं और अच्छी तरह मिक्स न हो जाएं

Image Credit: pinterest

अच्छी तरह मिलाएं

कटोरे को गर्मी के सोर्स से हटा दें और मिक्सचर को 2-3 मिनट के लिए ठंडा होने दें

Image Credit: pinterest

गर्मी से हटाएं और ठंडा करें

जब मिक्सचर थोड़ा ठंडा हो जाए, तो उसमें एसेंशियल ओयल की बूंदें डालें, अच्छी तरह हिलाएं ताकि तेल समान मिल जाए

Image Credit: pinterest

एसेंशियल ओयल मिलाएं

तैयार तरल मिक्सचर को एक साफ, सूखे, एयरटाइट कांच के जार या कंटेनर में डालें

Image Credit: pinterest

कंटेनर में डालें

क्रीम को कमरे के टेम्परेचर पर या फ्रिज में तब तक रहने दें जब तक वह पूरी तरह से जम न जाए और उसका टेक्सचर क्रीमी न हो जाए

Image Credit: pinterest

क्रीम को जमने दें

नेचुरल हैंड क्रीम तैयार है, इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें, स्पैटुला का यूज करके लगाएं

Image Credit: pinterest

स्टोर करें और यूज करें

ज्यादा मेकअप हो सकता है स्कीन के लिए खतरनाक सावधानी है जरूरी
Find out More