Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 07,  2025

अब नाश्ता बनेगा और भी हेल्दी, इन 7 ऑयल फ्री रेसिपीज से

आप यही बिना तेल का नाश्ता खाना चाहते है तो इलेक्ट्रिक कुकर में इन 8 टेस्टी और हेल्दी इंडियन रेसिपीज ट्राई कर सकते है.

Image Credit: pinterest

दलिया, मूंग दाल, सब्जियां, हल्दी, नमक और पानी को कुकर में डालकर नरम होने तक पकाएं.

Image Credit: pinterest

दलिया खिचड़ी

पालक, आलू, अदरक, हरी मिर्च और मसाले को थोड़ा पानी डालकर कुकर में पकाएं.

Image Credit: pinterest

पालक-आलू

चावल और उड़द दाल के घोल को कुकर में स्टीमिंग प्लेट का यूज करके भाप में इडली पकाएं.

Image Credit: pinterest

इडली

छोले, कटे हुए प्याज, टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सूखे मसाले को मिलाकर कुकर में पका लें.

Image Credit: pinterest

मसाला छोले

बासमती चावल, कटी हुई सब्जियां, प्याज, अदरक और मसाले को कुकर में डालकर पकाएं.

Image Credit: pinterest

वेज पुलाव

मसूर दाल, टमाटर, हल्दी, जीरा, अदरक, लहसुन और नमक डालकर पकाएं और हरा धनिया मिलाएं.

Image Credit: pinterest

मसूर दाल

अरहर दाल, कटी हुई सब्जियां, सांभर मसाला, हल्दी और नमक को कुकर में पकाकर कढ़ी पत्ते और राई का तड़का लगाएं.

Image Credit: pinterest

सांभर

मूंग दाल, टमाटर, हरी मिर्च और मसाले को कुकर में पकाकर नरम और स्वादिष्ट सब्ज़ी तैयार करें.

Image Credit: pinterest

मूंग दाल की सब्ज़ी

लीवर को रखना हो हैल्दी तो फॉलो करे ये डाइट चार्ट
Find out More