Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 04,  2025

क्यों मना किया जाता है इन 7 चीजों को प्लास्टिक कंटेनर में स्टोर करना!

प्लास्टिक के डिब्बों में फूड आइटम को रखने से बचना चाहिए, क्योंकि वे प्लास्टिक से रिएक्शन करके भोजन को जल्दी खराब करते हैं.

Image Credit: pinterest

नींबू, संतरा, टमाटर और अन्य खट्टे फल व सब्जियां प्लास्टिक के साथ रिएक्शन कर सकती हैं.

Image Credit: pinterest

खट्टे फल सब्जी 

गर्म भोजन प्लास्टिक से हार्मफुल केमिकल निकाल सकता है.

Image Credit: pinterest

गर्म भोजन

ये फूड प्लास्टिक को लंबे समय में तोड़ सकता है और उसमें से केमिकल निकल सकते हैं.

Image Credit: pinterest

ओयली और फैटी फूड

मसाले, तेल और तेज़ गंध वाले स्पाइसी फूड खाने को खराब गंध दे सकते हैं.

Image Credit: pinterest

स्पाइसी फूड

प्लास्टिक में इन प्रोडक्ट को रखने से इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं.

Image Credit: pinterest

दही और दूध से बने प्रोडक्ट

फैट और एसिडिटी के कारण कच्चा मांस प्लास्टिक में रखना रिस्की है.

Image Credit: pinterest

कच्चा मांस

ये चीजें प्लास्टिक से केमिकल सोख सकती हैं, जिससे भोजन दूषित हो सकता है.

Image Credit: pinterest

तेल और फैटी सूप

फूड्स को कांच के कंटेनर या स्टेनलेस स्टील के कंटेनर में स्टोर करना अच्छा ओप्शन है.

Image Credit: pinterest

यहां करें स्टोर

हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए परफेक्ट सोल्युशन हैं ये 9 एक्सरसाइज
Find out More