Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 29,  2025

इन गलतियों के कारण प्री-डायबेटिक लोग डायबेटिक हो जाते है

सिर्फ मीठा खाना ही नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल हैबिट भी डायबिटीज को बढ़ा सकती हैं, यहां ऐसी आदतें और उनसे बचने के तरीके हैं:

Image Credit: pinterest

सुबह का नाश्ता न करने से इंसुलिन लेवल और ग्लूकोज मेटाबोलिज्म एफेक्ट होता है, जिससे डायबिटीज का खतरा दोगुना हो सकता है

Image Credit: pinterest

नाश्ता छोड़ना

नींद पूरी न होने से भूख बढ़ सकती है, मीठा खाने की इच्छा होती है और डायबिटीज का कारण बनता है

Image Credit: pinterest

नींद की कमी

इनएक्टिव लाइफस्टाइल से शरीर में इंसुलिन का यूज ठीक से नहीं हो पाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

Image Credit: pinterest

कम फिजिकल एक्टिविटी

कम पानी पीने से शरीर के फंक्शन एफेक्ट होते है, जिससे इंसुलिन की एफिशिएंसी पर असर पड़ सकता है

Image Credit: pinterest

कम पानी पीना

 ज्यादा शराब पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ या घट सकता है, जिससे डायबिटीज का खतरा होता है

Image Credit: pinterest

ज्यादा शराब का सेवन

पेट के आसपास चर्बी जमा होना, इंसुलिन रेजिस्टेंस का बड़ा कारण है, जो डायबिटीज के रिस्क को बढ़ा देता है

Image Credit: pinterest

मोटापा

डाइट में साबुत अनाज, करेला, मेथी को शामिल करें। जंक फूड और ज्यादा तले हुए भोजन से बचें

Image Credit: pinterest

हेल्दी डाइट अपनाएं

मैडिटेशन, योग और स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करें, जो ब्लड शुगर को मेंटेन रखने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

स्ट्रेस कम करें

ज्यादा स्वीट ड्रिंक्स डायबिटीज को बड़ा सकती है, जूस और सोडा की जगह पानी, चाय या कोफी पिएं

Image Credit: pinterest

स्वीट ड्रिंक्स से बचें

डायबिटीज होने का कोई खतरा नहीं अगर हो रहे हो ये 9 सिम्पटम्स
Find out More