Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 21,  2025

मूली के साथ ये 10 चीज़ें कभी न खाए, वरना पेट देगा बिमारियों का अलार्म!

मूली और दही एक साथ खाने से बचें। इससे अपच, एसिडिटी और कभी-कभी खुजली या एलर्जी हो सकती है

Image Credit: pinterest

दही

मूली खाने के बाद चाय न पिए। मूली ठंडी और चाय गर्म होती है, इसलिए पेट दर्द और गैस की प्रोबलम हो सकती है

Image Credit: pinterest

चाय

मूली के साथ संतरा,नींबू या आंवला न खाए। खट्टे फल मूली के साथ रिएक्ट करते हैं और इससे पेट दर्द या गैस हो सकती है

Image Credit: pinterest

खट्टे फल

मूली खाने के तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए। दोनों के इफेक्ट्स अलग होते है, सीने में जलन , एसिडिटी और रैशेज भी हो सकते है

Image Credit: pinterest

दूध

मूली और खीरा एक साथ न खाए। खीरा मूली का विटामिन C कम कर देता है और दोनों का बेनिफिट नहीं मिलता। पेट भी भारी लग सकता है

Image Credit: pinterest

खीरा

मूली और मशरूम साथ न खाए इससे डाइजेशन स्लो होता है और गैस जैसी प्रोब्लम्स हो सकती है

Image Credit: pinterest

मशरूम

मूली और मछली साथ खाना ठीक नहीं है। आयुर्वेद में इसे खराब कोम्बिनेशन माना गया है 

Image Credit: pinterest

फिश

मूली के साथ अमरूद न खाए इससे पेट भारी लगता है, गैस बनती है और डाइजेशन की प्रोबलम बढ़ सकती है

Image Credit: pinterest

अमरूद

मूली और गाजर एक साथ खाने से बचें। दोनों के डिफरेंट इफैक्ट होते है और इससे गैस या एसिडिटी हो सकती है

Image Credit: pinterest

गाजर

मूली और केला साथ न खाए दोनों के इफेक्ट्स अलग होते है इस वजह से पेट और सेहत पर इफैक्ट पड़ सकता है

Image Credit: pinterest

केला

ना करें पैरों की सूजन को हल्के में लेने की गलती
Find out More