Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

मनीप्लांट की देखरेख करने के 15 टिप्स

मनीप्लांट को हल्की छांव और अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें।

Image Credit: Pinterest

प्राकृतिक रोशनी

पौधे को कभी भी तेज़, सीधी धूप में न रखें।

Image Credit: Pinterest

सीधी धूप से बचाएं

मिट्टी सूखने पर ही पानी दें, ज़्यादा पानी से जड़ सड़ सकती है।

Image Credit: Pinterest

पानी देना

गमले में छेद ज़रूर होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके।

Image Credit: Pinterest

गमले का चुनाव

एक स्वस्थ शाखा से 2-3 पत्तियों वाली कटिंग काटें और पानी में रखें, जड़ आने पर मिट्टी या पानी दोनों में लगा सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

कटिंग लगाना

अगर मनीप्लांट पानी में लगा है तो हर 7-10 दिन में पानी बदलें।

Image Credit: Pinterest

पानी बदलें

गर्मी में हफ्ते में 2-3 बार और सर्दी में थोड़ा कम पानी दें।

Image Credit: Pinterest

गर्मी-सर्दी में देखभाल

महीने में एक बार जैविक खाद या लिक्विड फर्टिलाइज़र दें।

Image Credit: Pinterest

खाद

समय-समय पर पत्तों को गीले कपड़े से साफ करें।

Image Credit: Pinterest

पत्तों की सफाई

कहीं कीट दिखाई दें तो नीम तेल का छिड़काव करें।

Image Credit: Pinterest

कीट नियंत्रण

पुरानी और सूखी पत्तियाँ काट दें, इससे नई शाखाएं और पत्तियाँ उगती हैं।

Image Credit: Pinterest

कटाई-छँटाई

पौधे को बढ़ने के लिए दीवार या रोप देना उचित है।

Image Credit: Pinterest

ट्रेइलिंग के लिए स्पेस

मनीप्लांट को नमी पसंद है, पत्तों पर पानी छिड़क सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

नमी का ध्यान

ड्राइंग रूम, ऑफिस टेबल, या बालकनी में रखना अच्छा है।

Image Credit: Pinterest

रखने का स्थान

पौधों से संवाद, उन्हें छूना और ध्यान देना, बढ़वार में मदद करता है।

Image Credit: Pinterest

पौधे के साथ बातें

घर में मलाई से घी कैसे बनाएं!
Find out More