Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

अब महंगे पेडिक्योर की नहीं जरूरत, घर पर पाएं इन 10  टिप्स से सॉफ्ट एड़ियां

मिल्क और हनी का पेस्ट बनाकर फटी एड़ियों पर लगाओ। ये स्किन को नोंरिश करता है और ड्रायनेस दूर करता है

Image Credit: pinterest

मिल्क और हनी 

पके बनाना को मैश करके पेस्ट बनाओ और 20 मिनट तक लगाओ।ये नेचुरल मोइस्चर देता है और स्किन को स्मूद बनाता है

Image Credit: pinterest

बनाना पेस्ट

वैसलीन में कुछ ड्रोप्स लेमन जूस मिलाकर लगाओ। ये स्किन को सोफ्ट और स्मूद बनाता है

Image Credit: pinterest

वैसलीन और लेमन 

ओलिव और एक मुठ्ठी एप्सम सोल्ट को गुनगुने वाटर में मिलाओ। पैर भिगोकर प्यूमिक स्टोन  स्क्रब करो, इससे डेड स्किन निकल जाती है

Image Credit: pinterest

ओलिव ओयल  

हनी और ऑलिव ओयल का मिक्सचर एड़ियों पर लगाओ। ये स्किन को डीप मोइस्चर  और सोफ्ट नेस देता है

Image Credit: pinterest

हनी और ओलिव ओयल मिक्सचर

ओटमील ओयल जैसे ओलिव ओयल  से पेस्ट बनाकर लगाओ। ये नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह काम करके स्किन को क्लीन करता है

Image Credit: pinterest

ओटमील और ओयल  

गुनगुने वाटर में हनी और एप्सम सोल्ट मिलाकर फुट बाथ लो। इससे रिलैक्सेशन मिलता है और एड़ियां स्मूद बनती हैं

Image Credit: pinterest

हनी और एप्सम

रेग्युलर मोइस्चराइजिंग के लिए दिन में दो बार मोइस्चराइजर से मसाज करो। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और फटी एड़ियां ठीक होती हैं

Image Credit: pinterest

रेग्युलर मोइस्चराइस 

ग्लिसरीन और गुलाब वाटर को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाओ। ये स्किन को सोफ्ट, क्लीन और हाइड्रेटेड रखता है

Image Credit: pinterest

ग्लिसरीन और गुलाब वाटर 

पिघले हुए पैराफिन वैक्स में पैरों को कुछ देर डुबोकर छोड़ दो। ठंडा होने पर ये स्किन को सोफ्ट और हेल्दी बनाता है

Image Credit: pinterest

पैराफिन वैक्स

इस 5 कारणों से हेल्दी नारियल पानी भी हो सकता है हानिकारक
Find out More