Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 05,  2025

फलों से फायदे नहीं नुकसान भी, बनाएं दूरी इन 9 फलो से

जरुरत से ज्यादा फल खाना फैटी लीवर का ख़तरा बढ़ा सकता है, हालांकि संतुलित मात्रा में फल खाना लीवर के लिए फायदेमंद होता है.

Image Credit: pinterest

सभी तरह के फलों में नेचुरल फ्रुक्टोज होता है.

Image Credit: pinterest

फलों में फ्रुक्टोज

ज्यादा में फ्रुक्टोज का सेवन लिवर में फैट जमा होता है और फैटी लीवर डिजीज का खतरा बढ़ा सकता है.

Image Credit: pinterest

ज्यादा फ्रुक्टोज का सेवन

फल में फाइबर और एंटीओक्सीडेंट होते हैं इसलिए, फल कम खाना चाहिए.

Image Credit: pinterest

फलों की बैलेंस डाइट

अपने डाइट में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें, जो लीवर के लिए हेल्दी होती हैं.

Image Credit: pinterest

ताजे फल और सब्जियां खाएं

ओट्स, ब्राउन राइस और फलियां जैसे साबुत अनाज फाइबर से भरपूर होते हैं.

Image Credit: pinterest

साबुत अनाज खाएं

प्रोसेस्ड फूड में ज्यादा चीनी, नमक, और अन्हेल्दी फैट होते है, जो लीवर के लिए हार्मफुल है.

Image Credit: pinterest

प्रोसेस्ड फूड से बचें

भरपूर पानी पिएं, जो लीवर की हेल्थ के लिए अच्छा है.

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटेड रहें

रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट वजन कम करके फैटी लीवर को ठीक करने में मदद कर सकती है.

Image Credit: pinterest

वजन कम करें

हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए परफेक्ट सोल्युशन हैं ये 9 एक्सरसाइज
Find out More