Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 24,  2025

जरूर करें ये ट्रीटमेंट अगर बचना हो रूट कैनाल सर्जरी से

रूट कैनाल एक डेंटल प्रोसीजर है जिसमें दांत के अंदर होने वाले दर्द और इन्फेक्शन से बचते है, आइये जानते है इससे बचने के उपाय:

Image Credit: pinterest

दिन में दो बार ब्रश करें, यह दांतों की सतह से प्लाक और बैक्टीरिया हटाने में मदद करता है.

Image Credit: google

रेगुलर ब्रश करें

फ्लोसिंग ब्रश से साफ न होने वाले दांतों के बीच से फूड पार्टिकल और प्लाक हटाती है.

Image Credit: google

डेली फ्लोस करें

डेंटिस्ट के पास रेगुलर चेकअप और सफाई के लिए जाएं.

Image Credit: google

रेगुलर डेंटिस्ट के पास जाएं

ज्यादा शुगर और एसिड वाले फूड और ड्रिंक्स दांतों के इनेमल को खराब करते हैं, जिससे कैविटी का खतरा बढ़ता है.

Image Credit: google

सुगरी और एसिडिक फूड

पानी पीने से मुंह में लार का फ्लो बना रहता है, जो फूड पार्टिकल और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है.

Image Credit: google

ज्यादा पानी पिएं

अगर आप रात में दांत पीसते हैं, तो माउथगार्ड पहनने से दांतों को नुकसान से बचाया जा सकता है.

Image Credit: google

माउथगार्ड पहनें

बर्फ या हार्ड फूड चबाने से दांतों में दरार पड़ सकती है, जिससे इन्फेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है.

Image Credit: google

हार्ड फूड से बचें

दांत में दर्द, सेंसेटिविटी या स्वेलिंग जैसे लक्षणों को इग्नोर न करें, जल्द ट्रीटमेंट करवाएं.

Image Credit: google

लक्षण इग्नोर न करें

डायबिटीज पेशेंट इन 5 बातों को ध्यान में रखकर करें नवरात्रि व्रत
Find out More