Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 26,  2025

किचन का खज़ाना, आलू के छिलकों के कमाल के उपयोग

आलू के छिलके में विटामिन्स और मिनरल्स ज्यादा होते है जो बोड़ी के लिए हेल्दी हैं

Image Credit: pinterest

न्यूट्रिशन रिच

छिलके में फाइबर अधिक होता है जो डाइजेशन सुधारने और बेली हेल्दी रखने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

फाइबर सोर्स

आलू के छिलके में एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जो स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते है

Image Credit: pinterest

स्किन हेल्थ

छिलके में पोटैशियम ब्लड प्रेशर कंट्रोल में हेल्प करता है ये हार्ट को स्ट्रोंग रखता है और हृदय संबंधी जोखिम कम करता है

Image Credit: pinterest

 हृदय हेल्थ

फाइबर और विटामिन्स मेटाबोलिज़म को एक्टिव रखते है और कैलोरी बेटर बर्न होती है

Image Credit: pinterest

मेटाबोलिज़म बूस्ट

विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स बोड़ी की इम्यूनिटी स्ट्रोंग बनाते है और बीमार होने का रिस्क कम करते है

Image Credit: pinterest

इम्यून सिस्टम स्ट्रों

एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रेडिकल्स को फाइट करते है ये स्किन और बॉड़ी में एजिंग के असर को स्लो करते है

Image Credit: pinterest

एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़

मिनरल्स जैसे आयरन और कैल्शियम हड्डियों को स्ट्रोंग बनाते है और कमजोरी कम करते है

Image Credit: pinterest

हड्डियों के लिए हेल्प

फाइबर भरपूर होने से पेट जल्दी भरा फील होता है और ओवर ईटिंग कम होती है

Image Credit: pinterest

वेट मैनेजमेंट

मिनरल्स और विटामिन्स बालों की स्ट्रोंथ और ग्रोथ बढ़ाते है और डैमेज कम करते है

Image Credit: pinterest

हेयर हेल्थ

शैम्पू कंडीशनर नहीं ये डाइट प्लान रखेंगे बालो को घना और मजबूत
Find out More