Image Credit: Pexel

by shradha tulsyan | jul  25,  2025

दही इस्तेमाल करने से निखर जाएगी स्किन, ऐसे करें यूज

दही दोनों तरीके से ही फायदेमंद है खाना और स्किन पर लगाना। दही आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में भी बेहद कारगर है।

Image Credit: Pexel

दही कैसे है फायदेमंद?

दही में लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को साफ, मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।

Image Credit: Pexel

दही में का गुण होते हैं

रोजाना चेहरे पर दही को सही तरीके से इस्तेमाल करने से पिंपल्स, टैनिंग और दाग-धब्बों जैसी दिक्कतें दूर होती हैं और स्किन को नैचुरल ग्लो मिलता है।

Image Credit: Pexel

नियमित रूप से लगाए

दही त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे ड्रायनेस कम होती है।

Image Credit: Pexel

स्किन पर आएगा ग्लो

इससे चेहरा मुलायम होता है इस दूर से ही चमकता है।

Image Credit: Pexel

चेहरे को बनाएगा सॉफ्ट

लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड  स्किन हटाता है और स्किन टोन  को निखारेगा।

Image Credit: Pexel

दाग-धब्बे कम होंगे

दही ठंडक स्किन को ठंडक पहुंचाता है और नियमित लगाने से टैनिंग धीरे-धीरे हल्की होने लगती है।

Image Credit: Pexel

सन टैन हटाने में है असरदार

दही के एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे पर बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और एक्ने को कंट्रोल करते हैं।

Image Credit: Pexel

मुंहासों से मिलेगी राहत

दही लगाने से चेहरा चमकता है और थकी हुई स्किन भी तरोताजा लगती है।

Image Credit: Pexel

स्किन को बनाएगा ग्लोइंग

आंवला का जूस रोजाना पीने के क्या हैं फायदे?
Find out More