Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

दिवाली पर घरों की सफाई के पीछे है ये 8 कारण

दिवाली पर घरों की सफाई केवल फिजिकल सफ़ाई नहीं है, बल्कि यह पोजिटिविटी, समृद्धि और सौभाग्य लाती है, जिसके पीछे 8 कारण हैं:

Image Credit: google

घर की सफाई और कबाड़ को बाहर फेंकने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है.

Image Credit: google

नेगेटिविटी बाहर करना

साफ-सुथरा और व्यवस्थित घर पोजिटिव एनर्जी घर में आती है, जिससे घर में शांति होती है.

Image Credit: google

पोजिटिव एनर्जी का आना

यह बाहरी सफाई हमारे मन और आत्मा की आंतरिक शुद्धि का प्रतीक है.

Image Credit: google

आध्यात्मिक शुद्धि

धार्मिक मान्यता है कि देवी लक्ष्मी केवल उन घरों में प्रवेश करती हैं, जहां स्वच्छता और पवित्रता होती है.

Image Credit: google

देवी लक्ष्मी का स्वागत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर से टूटी हुई चीजें और कबाड़ हटाना नेगेटिविटी को दूर करता है.

Image Credit: google

वास्तु शास्त्र का महत्व

दिवाली की सफाई पुराने को बाहर कर नए का स्वागत करने का भी एक तरीका है, जो जीवन के नए लक्ष्यों को दर्शाता है.

Image Credit: google

नयापन का प्रतीक

घर की एकसाथ सफाई का काम फैमिली के मेंबर को एक साथ लाता है, जिससे रिलेशन मजबूत होते हैं.

Image Credit: google

फैमिली बोंड मजबूत

घर की सफाई से धूल और गंदगी दूर होती है, जिससे फैमिली के मेंबर की हेल्थ बेहतर होती है.

Image Credit: google

अच्छी हेल्थ को बढ़ावा

क्यों महिलाओं की बोन्स टाइम से पहले हो रही हैं कमजोर, जाने सही कारण
Find out More