Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 04,  2025

हैप्पीनेस और सक्सेस लाते है वास्तु शास्त्र ये छोटे छोटे निशान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभ-लाभ और स्वास्तिक घर और वर्कप्लेस में पोसिटिव एनर्जी लाते हैं,इनके 9 लाभ इस प्रकार है 

Image Credit: pinterest

‘शुभ’ और ‘लाभ’ भगवान गणेश के पुत्र हैं जो घर में शुभता, हैप्पीनेस और प्रोस्पेरिटी लाते हैं

Image Credit: istock

हैप्पीनेस और प्रोस्पेरिटी

इन्हें घर के बाहर लिखा जाता है, जिससे पोसिटिव एनर्जी आती है और  नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है

Image Credit: pinterest

पोसिटिव एनर्जी

वास्तु के अनुसार, ये घर में शुभ कार्यों की शुरुआत में लिखे जाते हैं, जिससे वे सफल होते हैं

Image Credit: pinterest

मांगलिक कार्य

शुभ और लाभ का संबंध शुभ विचारों से है, इन्हें लिखने से व्यक्ति के विचार भी पोसिटिव होते हैं

Image Credit: istock

अच्छे थोट

घर के मैन गेट या घर की किसी दीवार पर स्वास्तिक बनाने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं

Image Credit: pinterest

वास्तु दोष रेमेडी

तिजोरी पर स्वास्तिक बनाने से वेल्थ में ग्रोथ होती है और मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है

Image Credit: pinterest

वेल्थ

स्वास्तिक के इफ़ेक्ट से स्ट्रेस, चिंता से मुक्ति मिलती है, जिससे घर में  मेन्टल पीस आती है

Image Credit: istock

मेन्टल पीस

वर्कप्लेस या घर में स्वास्तिक से करियर और बिज़नेस में सक्सेस मिलती है और इच्छाएं पूरी होती हैं

Image Credit: istock

सक्सेस और प्रोग्रेस

गृह प्रवेश, शादी या बिज़नेस जैसे शुभ कार्यों में स्वास्तिक बनाया जाता है, जिससे वे सफल होते हैं

Image Credit: pinterest

मंगल कार्य

सिर्फ इतने गिलास पियें पानी, दूर होगी किडनी की सभी बीमारी
Find out More