इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह पहनें हाई नेक ब्लाउज के साथ साड़ी, फैशन में दिखेंगी सबसे आगे
हाई नेक ब्लाउज ने साड़ी में नए फैशन जोड़े हैं। दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियां इस स्टाइल को कॉन्फिडेंस और एलीगेंस के साथ कैरी कर रही हैं।
Image Credit: istock
हैवी एंब्रॉयडरी वाला हाई नेक ब्लाउज सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ शादी और रिसेप्शन दोनों के लिए परफेक्ट है।
Image Credit: istock
एंब्रॉएडर्ड हाई नेक
नेट फैब्रिक और हल्के थ्रेडवर्क वाले शीयर नेक ब्लाउज मॉडर्न और सॉफ्ट लुक देते हैं, जो पार्टियों और नाइट फंक्शंस के लिए उपयुक्त हैं।
Image Credit: istock
शीयर नेक
जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज स्मार्ट और मिनिमलिस्ट लुक देता है, जिसे ट्रेंडी ज्वेलरी के साथ कैरी किया जा सकता है।
Image Credit: istock
स्लीवलेस ब्लाउज
फ्यूज़न लुक चाहने वालों के लिए मॉर्डन स्टाइल का यह ब्लाउज वेडिंग या फंक्शन में शानदार दिखता है।
Image Credit: istock
मॉर्डन स्टाइल हाई नेक
कटवर्क डिज़ाइन वाला ब्लाउज हल्की साड़ियों के साथ ग्लैमर और एलीगेंस का सही मेल बनाता है।
Image Credit: istock
कटवर्क ब्लाउज
ग्लैमरस नाइट पार्टी के लिए सीक्विन हाई नेक ब्लाउज एकदम परफेक्ट है, जो सिंपल साड़ी में पार्टी रैडी लुक देता है।
Image Credit: istock
सीक्विन हाई नेक
न्यूड लिपस्टिक के ये शेड, स्मूथ ग्लॉसी लिप्स के लिए