हमेशा रहना है फिट तो 50 की उम्र में जरूर खाएं ये 8 चीजें
by Roopali Sharma |
APR
02, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
आजकल लोग फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट होने लगे हैं. अब किसी के फिगर और सूरत को देखकर उम्र का पता लगाना मुश्किल हो गया है
Image Credit: Canva
अगर आप भी 50 की उम्र तक जवां बने रहना चाहते हैं तो अपने खान-पान में कुछ खास चीजें शामिल करें. आइए जानते हैं इनके बारे में
Image Credit: Canva
50 साल में खुद को हेल्दी और जवान बनाए रखना है तो डाइट में सीजनल फल को सबसे ज्यादा
शामिल करें
Seasonal Fruits
Image Credit: Canva
लो फैट पनीर हाई प्रोटीन फूड है और ये सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय खाया जा सकता है. हाई प्रोटीन पनीर बढ़िया सोर्स है
Low Fat Paneer
Image Credit: Canva
50 की उम्र के बाद बींस डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. सफेद चना, राजमा जैसे
Beans Plant Based Protein
सोर्स हैं
Beans
Image Credit: Canva
पालक, मेथी, सोया जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर डाइट में शामिल करें. ये शुगर और हार्ट हेल्थ को सही रखने में मदद करता है
Green Leafy Vegetable
Image Credit: Canva
50 की उम्र के बाद साबुत अनाज को जरूर खाएं. ब्राउन राइस, किनोआ, साबुत गेंहू और ओट्स को डाइट में शामिल करे
Whole Grain
Image Credit: Canva
50 की उम्र में हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में हर रोज अपनी डाइट में कैल्शियम से भरपूर 1 कटोरी दही शामिल करें
Curd
Image Credit: Canva
50 साल की उम्र में स्वस्थ रहने के लिए आज ही रोजाना योग और रनिंग जैसी एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं
Exercise
चेहरे को नेचुरल गोरा बना देंगे ये 8 Essential Oils
Find out More