ऐसे जंगल का राजा दिलाता है आपकी स्किन में साल भर Glow

by Roopali Sharma | mar 26,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

पलाश के फूलों का आयुर्वेद में विशेष स्थान है. यह न सिर्फ औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है

Image Credit: Canva

आज हम आपको त्वचा के लिए पलाश के फूल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं

Image Credit: Canva

इन फूलों का नियमित इस्तेमाल त्वचा की सेल्स को नुकसान से बचाता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम  करता है

Skin  Damage

Image Credit: Canva

पलाश के फूलों में Anti-Inflammatory गुण होते हैं, जो मुंहासों के कारण होने वाली सूजन को कम करते हैं और दाग-धब्बे दूर करते हैं

Remove Stains

Image Credit: Canva

इन फूलों का इस्तेमाल त्वचा की सूजन और रैशेज को कम करने में मदद करता है, जिससे सनबर्न की समस्याएं दूर  होती हैं

Sunburn Problems

Image Credit: Canva

 पलाश के फूलों से स्किन के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे अंडर आई डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है

Reduce Dark Circles

Image Credit: Canva

पलाश के फूलों का पाउडर लें और इसे गुलाबजल और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे और आंखों के नीचे लगाएं

How To Use

Image Credit: Canva

प्रभावी परिणाम के लिए 20 मिनट बाद पानी से धो लें. इस उपाय को नियमित रूप से करने से त्वचा में निखार आ सकता है  

Face Wash

Image Credit: Canva

ध्यान रखें कि अगर आपको इससे एलर्जी है या फिर पहली बार आप इस पैक को लगा रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें

Precautions

ब्लड शुगर करना है कंट्रोल तो रोज इस तरह खा लें मखाना!
Find out More