Image Credit: Canva

भिंडी का पानी और नींबू का रस, मिलकर करेगा Health में कमाल!

by Roopali Sharma | JUN 02,  2025

 भिंडी और नींबू, दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, भिंडी में vitamin C, A, K और फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं, वहीं, नींबू vitamin C का एक बेहतरीन सोर्स होता है।

Image Credit: Canva

एक गिलास भिंडी के पानी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं

Image Credit: Canva

नींबू में विटामिन सी होता है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है

Image Credit: Canva

Immunity Booster

भिंडी में fibre और mucilage होता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है

Image Credit: Canva

Improves digestion

भिंडी और नींबू का पानी metabolism को बढ़ाता है, जो वजन घटाने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Weight loss

इसमे antioxidants होते हैं, जो त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

Skin problems

भिंडी का पानी शरीर से toxins को बाहर निकालने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Detox the body

भिंडी और नींबू का पानी blood sugar level को नियंत्रित करने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Blood sugar

यह एक स्वस्थ पेय है जो शरीर को hydrated रखता है, जो त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है

Image Credit: Canva

Body hydrated

एक गिलास पानी में 2-3 कटी हुई भिंडी को डालकर रात भर भिगो दें, सुबह पानी को छानकर नींबू का रस मिलाकर खाली पेट पिएं।

Image Credit: Canva

How to Prepare

एसिडिटी का पेन समझ के कहीं है Heart Attack का पेन तो नहीं?
Find out More