Image Credit: Canva
Heart देता है ये संकेत शरीर को कि, वो होने वाला है बंद
by Roopali Sharma | mar 26, 2025
कामकाज के बढ़ते बोझ और खाने की गलत आदतें लोगों को कई समस्याओं का शिकार बना रही हैं.
Cardiac Arrest
इन्हीं समस्याओं में से एक है
Image Credit: Canva
Cardiac Arrest
एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें व्यक्ति का दिल अचानक काम करना या धड़कना बंद कर देता है
Image Credit: Canva
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पुरुष और महिलाओं में अलग-अलग होते हैं. कार्डियक अरेस्ट दिल के लिए सबसे खतरनाक स्थिति मानी जाती है
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं
Cardiac Arrest
के कुछ लक्षणों के बारे में, जिन्हें अनदेखा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है
Image Credit: Canva
कार्डियक अरेस्ट के सबसे आम लक्षणों में से एक सांस लेने में कठिनाई है. लेटते समय अचानक ही सांस लेने में तकलीफ का अनुभव होता है
Image Credit: Canva
Difficulty Breathing
कई बार अनियमित या
तेज दिल की धड़कन
का कारण बन सकती है. दिल की तेज धड़कन की वजह से व्यक्ति को नींद से उठ सकता है
Image Credit: Canva
Rapid Heartbeat
कार्डियक अरेस्ट होने से पहले
सीने में दर्द
या बेचैनी महसूस हो सकती है. यह छाती के बीच में दबाव या दर्द जैसा महसूस हो सकता है
Image Credit: Canva
Chest Pain or Discomfort
कार्डियक अरेस्ट आने पर कई बार पीड़ित व्यक्ति की त्वचा का रंग नीला पड़ जाता है. विशेष रूप से होठों,
उंगलियों और नाखूनों
के आसपास
Image Credit: Canva
Change Skin Color
Cardiac Arrest के संकेतों और लक्षणों को पहचानना भी महत्वपूर्ण है और यदि आपको ऐसा कुछ भी महसूस हो तो चिकित्सा सहायता लें
Image Credit: Canva
Prevention
ऐसे जंगल का राजा दिलाता है आपकी स्किन में साल भर Glow
Find out More