Image Credit: Canva

पहनकर छा जाएंगी, सूट के ये 10 डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं 

by Roopali Sharma | jun 16,  2025

सूट पहन कर लुक से सभी को इंप्रेस करना चाहती हैं,तो ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन ट्राई करके एकदम ग्लैमरस और स्टनिंग दिख सकती हैं

Image Credit: Canva

पेस्टल रंगों में सिल्वर मिरर वर्क वाले हैवी नेकलाइन वाले सूट बहुत चलन में हैं

Image Credit: Canva

Mirror Work Suit

दुबली-पतली और लंबी लड़कियों पर ये बहुत स्टाइलिश लगते हैं

Image Credit: Canva

Peplum Style Short Kurti

लड़कियों के पारंपरिक कपड़ों में शरारा सूट सेट एक लोकप्रिय विकल्प है

Image Credit: Canva

Sharara suit set

नारकली सूट हमेशा से ही क्लासिक और ट्रेंडी रहे हैं

Image Credit: Canva

Anarkali Suit

प्लाज़ो पैंट के साथ सूट का ये सेट आरामदायक और स्टाइलिश दोनों है

Image Credit: Canva

Plazo Suit

स्ट्रेट कट सूट एक सदाबहार डिज़ाइन है जो कभी भी आउटडेटेड नहीं होता

Image Credit: Canva

Straight cut suit

ए-लाइन सूट सभी बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त होते हैं और इन्हें कभी भी पहना जा सकता है

Image Credit: Canva

A-line suit

यह एक अनोखा और ट्रेंडी लुक देता है

Image Credit: Canva

Long Kurti with Skirt

ये दोनों ही डिज़ाइन 2025 में बहुत लोकप्रिय होने वाले हैं

Image Credit: Canva

Sharara and gharara set

सिर्फ 30 सेकंड में चीटियां भगाने के 100% असरदार नुस्खा!
Find out More