सिर्फ 30 सेकंड में चीटियां भगाने के 100% असरदार नुस्खा!

by Roopali Sharma | APR 10,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

गर्मियां शुरू होते ही घर में कीड़े-मच्छरों के साथ ही चीटिंयों का आना भी शुरू हो जाता है. लाल चींटी हो या काली चींटी

Image Credit: Canva

आप भी अगर घर में इन चींटियों (Ants) के आतंक से परेशान हैं तो यहां बताए घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आ सकते हैं

Image Credit: Canva

दालचीनी की महक चींटियों को पसंद नहीं आती. तो जिन जगहों पर चींटियां आती हैं, वहां पर हाथों से लेकर छिड़क दें. इससे भी चींटियां भाग जाएंगी

Cinnamon Powder

Image Credit: Canva

आपको घर की जिन कोनों में चींटियां नजर आएं वहां काली मिर्च का पाउडर छिड़क दें. आप पिसी लाल मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

Pepper Powder

Image Credit: Canva

घर की किचन में मौजूद सफेद सिरके को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें. इस स्प्रे को उन स्थानों पर डालें जहां से चीटियां निकलती हैं

White Vinegar Spray

Image Credit: Canva

चीटियों को नमक पसंद नहीं होता है, ऐसे में आपको जहां भी  चीटियां दिखें आप वहां नमक डाल दें. ऐसा करने से चीटियां तुरंत भाग जाएंगी

Salt

Image Credit: Canva

घर से चीटियां भगाने के लिए आप जिस जगह चीटियां निकलती हैं वहां नींबू के छिलके रख दें

Lemon

Image Credit: Canva

कपूर और पानी का घोल बनाकर चींटियों के आने वाली जगहों पर लगाएं. यह तरीका चींटियों को भगाने में मदद कर सकता है

Camphor 

Image Credit: Canva

अगर आप भी हैं चींटियों से परेशान, तो यहां हैं घरेलू उपाय, इन्हें अपनाकर पाएं चींटियों के आतंक से छुटकारा

आपकी शादी की Date बताएगी आपसी रिश्ते की पटरी!
Find out More