Image Credit: Canva

क्या हैं Ice Apple? क्यों गर्मियों में दी जाती हैं खाने की सलाह

by Roopali Sharma | may 22,  2025

Ice apple palm के पेड़ का एक फल है, जिसका बाहरी रंग भूरा होता का होता है और ये लीची जैसा दिखता है।

Image Credit: Canva

सेहत के साथ स्वाद से भरपूर Ice apple शरीर को गर्मियों में hydrate बनाए रखता है, आइए जानते हैं इसके फायदें 

Image Credit: Canva

इससे blood sugar level को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है, जो diabetic मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।

Image Credit: Canva

Diabetes patients

Ice apple में मौजूद पानी skin को hydrated रखकर लालिमा, रैशेज, और घमौरियों से मुक्ति दिलाता है

Image Credit: Canva

Skin health

फाइबर से भरपूर ice apple का सेवन पेट को भरा हुआ रखता है और भूख कम लगती है

Image Credit: Canva

Weight Loss

इसमें मौजूद sodium और potassium, शरीर में electrolyte की मात्रा को बनाए रखने का काम करते हैं, इससे instant energy मिलती है 

Image Credit: Canva

Tiredness

यह एक natural conditioner की तरह काम करता है, और बालों को टूटने और झड़ने से रोकता है।

Image Credit: Canva

Hair health

Ice apple में immunity booster contains होते है जो शरीर को बीमार होने से रोकते है

Image Credit: Canva

Boost immunity

Ice apple, potassium से भरपूर होता है जो दिल का ख्याल रखता है 

Image Credit: Canva

Heart Healthy

Ice apple को सुबह या दोपहर में खाना बेहतर होता है, जब शरीर को गर्मी से सबसे ज्यादा राहत की जरूरत होती है।

Image Credit: Canva

Good time to eat

डायबिटीज की समस्या ही खत्म हो जाएगी जब खाने लगेंगे ये फूल
Find out More