Image Credit: Canva
क्या आप भी Cardiac Arrest & Heart Failure को मानते
हैं एक?
by Roopali Sharma | mar 24, 2025
जब हार्ट की समस्याओ की बात की जाती है तो ऐसी कई बीमारियां हैं, जो एक जैसी लगती हैं और लोग अक्सर इन्हें एक ही बीमारी ही
समझते हैं
Image Credit: Canva
Cardiac Arrest & Heart Failure सबसे आम बीमारियां हैं, जो एक जैसी लगती हैं लेकिन इनके लक्षण और इलाज बिल्कुल अलग हैं
Image Credit: Canva
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और आप इन्हें कैसे पहचान सकते हैं. आइए
जानते हैं
Image Credit: Canva
Cardiac Arrest
में व्यक्ति बेहोश हो सकता है, और सामान्य रूप से सांस लेना बंद कर देता है. फौरन इलाज न मिलने पर कुछ ही मिनटों मौत भी हो सकती है
Image Credit: Canva
Cardiac Arrest
Heart Failure एक क्रोनिक बीमारी है, जिसमें हृदय शरीर की जरूरत के अनुरूप खून को पंप नहीं कर पाता. यह बीमारी समय के साथ
बढ़ती है
Image Credit: Canva
Heart Failure
इसके लक्षणों में कमजोरी आना, थकान, सांस लेने में तकलीफ, होंठ और उंगलियां नीली होना, कमजोरी महसूस होना शामिल हैं
Image Credit: Canva
Symptoms of Heart Failure
कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ होना, बेहोश होना, दिल की धड़कने असमान्य होना, सांस रुकना शामिल हैं
Image Credit: Canva
Symptoms
Cardiac Arrest
डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कोरोनरी आर्टरीज़ डिजीज़ वाले मरीजों को भी हार्ट फेलियर का खतरा ज़्यादा बना रहता है
Image Credit: Canva
They Are More At Risk
हार्ट
संबंधी समस्याओं को रोकने के लिए नमक का सेवन कम करना, नियमित व्यायाम करना शराब से बचना आदि शामिल है
Image Credit: Canva
Prevent
सीधा नहीं सिर्फ 15 मिनट चलेंगे उल्टा तो इससे होंगे डबल फायदे!
Find out More