Image Credit: Canva

आंखों से इतनी दूर पर होनी चाहिए Smartphone की स्क्रीन!

by Roopali Sharma | APR 10,  2025

दुनिया में Smartphone Users की संख्या अरबों में है और लगातार बढ़ती जा रही है.  हर दिन लोग औसतन अपने  स्मार्टफोन पर सवा 3 घंटे बिताते हैं

Image Credit: Canva

ऐसे में स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के बाद इससे आंखों को होने वाले नुकसान से बचाने की जरूरत अब पहले से कही ज्यादा है

Image Credit: Canva

ज्यादातर यूजर्स को इस बारे में पता नही होता है कि आंखों और मोबाइल के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए और ताकि इन ज्यादा बुरा प्रभाव ना पड़े 

Image Credit: Canva

लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन को देखने से थकान, खुजली और आंकों में सूखापन, धुंधली नजर और सिरदर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं

Image Credit: Canva

ज्यादातर यूजर्स स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान उसे अपने चेहरे से करीब 8 इंच की दूरी पर रखते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए

Image Credit: Canva

लंबे समय तक स्मार्टफोन के इस्तेमाल से अपनी आंखों को बचाने के लिए लगभग 16 से 18 इंच की दूरी बनाए रखें

Image Credit: Canva

अगर आप लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे देखते समय थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी पलकें झपकाना न भूलें 

Image Credit: Canva

पलक झपकने से आपकी आंखों को फिर से फोकस करने में मदद मिलेगी. 15 मिनट में लगभग 10 बार पलकें झपकना सही माना जाता है

Image Credit: Canva

20-20-20 का पालन जरूर करें. इस नियम के अनुसार, हर 20 मिनट में, 20 सेकंड के लिए, अपनी स्क्रीन से 20 फीट दूर किसी  वस्तु को देखें

Image Credit: Canva

कई लोग अंधेरे में भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह आपकी आंखों के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है

Image Credit: Canva

बॉडी में दिखने वाले ये 7 संकेत Pre-Diabetes के हो सकते हैं
Find out More