Image Credit: Canva

ये आंखों की समस्या बताते हैं हो गया है Squint आंखों में 

by Roopali Sharma | mar 24,  2025

Image Credit: Canva

आंखों के तालमेल की वजह से हम चीजों को अच्छी देख पाते हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की आंखों से पता ही नहीं चलता कि वो देख कहां रहे  हैं

Image Credit: Canva

आंखों के इस बिगड़े तालमेल को भेंगापन कहते हैं. इस सिचुएशन में आंखें एक ही समय में अलग-अलग दिशाओं में देखती हैं

Image Credit: Canva

यह समस्या आंखों के अंदरूनी हिस्से में कमजोर मसल्स या दिमाग और आंखों के बीच के कनेक्शन में समस्या की वजह से उत्पन्न हो सकती है

Image Credit: Canva

भेंगापन किसी दुर्घटना, आंख में चोट लगने या किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के  कारण भी हो सकता है 

Image Credit: Canva

आज हम आपको भेंगापन से जुड़े कुछ आम मिथकों को दूर करने जा रहे हैं और आपको भेंगापन से जुड़े तथ्य बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं

Image Credit: Canva

Strabismus का इलाज करने से न केवल दृश्य प्रदर्शन में सुधार हो सकता है, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में भी सुधार हो  सकता है

Image Credit: Canva

 Social & Emotional Life

वयस्कों को दृष्टि में कमी के कारण अपने करियर को आगे बढ़ाने या सामाजिक स्थितियों का आनंद लेने में समस्या हो सकती है

Image Credit: Canva

Problem For Affected

भेंगापन में दिमाग को हर आंख से अलग-अलग तस्वीरें मिलती हैं, जिससे दोहरी दृष्टि की समस्या हो सकती है

Image Credit: Canva

Double Vision

भेंगापन से गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. उदाहरण के तौर पर सड़क पार करते समय दूरी का सही पता नहीं चल पाता है

Image Credit: Canva

Poor Depth Perception

भेंगापन के कारण दिमाग कमजोर आंख से आने वाली छवियों को नजरअंदाज कर सकता है. इससे उस आंख की रोशनी कमजोर हो सकती है

Image Credit: Canva

Amblyopia – Lazy Eye

भेंगापन का इलाज कई तरीकों से किया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि भेंगापन किस वजह से हुआ है और यह कितना गंभीर है

Image Credit: Canva

Treatment

क्या आप भी Cardiac Arrest & Heart Failure को मानते  हैं एक?  
Find out More