Image Credit: Canva
क्या आपके भी मुंह में बार-बार पड़ जाते है छाले?
by Roopali Sharma |
APR 11
, 2025
मुंह में छाले होना एक आम समस्या है, लेकिन अगर यह बार-बार होता है, तो यह गंभीर बीमारियों का संकेत हो
सकता है
Image Credit: Canva
कुछ लोगों के हाल तो इतना खराब होता है कि इलाज कराने पर भी
छालों
की समस्या खत्म नहीं होती है. इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं
Image Credit: Canva
हाई ब्लड शुगर लेवल शरीर की इंम्यूनिटी को कम कर सकता है, जिससे मुंह में संक्रमण और अल्सर हो सकता है
Image Credit: Canva
Diabetes
एनीमिया शरीर में आयरन की कमी के कारण होता है, जिसके कारण अक्सर छाले हो
जाते हैं
Image Credit: Canva
Anemia
अगर किसी को लंबे समय से मुंह में छाले हैं और वे ठीक नहीं हो रहे हैं, तो यह मुंह के कैंसर का संकेत भी हो सकता है
Image Credit: Canva
Oral Cancer
अगर मुंह की सफाई ठीक से न हो तो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन की वजह से भी
छाले
हो सकते हैं
Image Credit: Canva
Fungal Infection
महिलाओं में
मासिक धर्म
के दौरान Hormonal Changes के कारण भी मुंह में छाले हो सकते हैं
Image Credit: Canva
Hormonal Changes
पेट में गर्मी, Constipation or Acidity की समस्या होने पर भी मुंह में बार-बार छाले हो
सकते हैं
Image Credit: Canva
Digestive Problems
धूम्रपान और शराब मुंह के छालों को खराब कर सकते हैं. साथ ही अगर आपको बार-बार मुंह में छाले होते हैं, तो
डॉक्टर
से सलाह लें
Image Credit: Canva
Preventive
जो लोग अंडा नहीं खा सकते हैं वह इन 7 Superfoods से ले सकते हैं Protein
Find out More