Image Credit: Canva

इन 8 तेल की मालिश करेंगे आपके चेहरे की झुर्रियां गायब!

by Roopali Sharma | APR 02,  2025

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आना सामान्य बात है, लेकिन कई लोगों के चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं

Image Credit: Canva

चेहरे पर झुर्रियां आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे पोषण की कमी, गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, पानी की कमी, स्मोकिंग और तनाव

Image Credit: Canva

चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए आप कुछ तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनसे आपके झुर्रियां धीरे-धीरे कम हो सकती है

Image Credit: Canva

झुर्रियां को कम करने के लिए आर्गेन ऑयल का इस्‍तेमाल करें. इसके न‍ियम‍ित इस्‍तेमाल से झुर्र‍ियों को काफी हद तक कम क‍िया जा सकता है

Image Credit: Canva

Argan Oil

झुर्रियां कम करने के लिए Grapeseed Oil का इस्‍तेमाल करें. इसमें कई पोषक तत्व और Antioxidants मौजूद  होते हैं

Image Credit: Canva

Grapeseed Oil

नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं. यह त्वचा को मुलायम बनाए रखता है और झुर्रियों को भी कम करता है

Image Credit: Canva

Coconut Oil

जोजोबा तेल में  Antioxidants & Vitamin E होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और रिंकल्स भी कम करते हैं

Image Credit: Canva

Jojoba Oil

ये तेल Antioxidants गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Tea Tree Oil

बादाम तेल में प्राकृतिक Anti-Inflammatory गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाकर झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

Almond Oil

इनमें से कोई भी तेल लें और अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें. इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें

Image Credit: Canva

How To Use

खाना शुरू कर दें पपीता, 36 की कमर हो जाएगी 28 की!
Find out More