Image Credit: Canva

ये 8 Foods चुटकियों में बढ़ा देते हैं  Face Fat

by Roopali Sharma | APR 07,  2025

चेहरे पर जमा चर्बी न सिर्फ आपकी खूबसूरती कम कर देती है बल्कि कई बार सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का भी संकेत हो सकती है

Image Credit: Canva

Thyroid Hormone की कमी या फिर भी कई बार चेहरे पर चर्बी जमा होने की वजह बन जाते हैं. जिसकी वजह से चेहरा सूजा हुआ नजर आता है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप जानते हैं इन सबके अलावा कई बार रोजमर्रा के खान-पान से जुड़ी कुछ चीजें भी आपके चेहरे की चर्बी को बढ़ाने की वजह बनती है

Image Credit: Canva

अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ चीजों को अपनी डाइट से तुरंत हटाना जरूरी है

Image Credit: Canva

अगर आप ज्यादा नमकीन खाना, चिप्स, नमकीन या प्रोसेस्ड फूड खाते हैं, तो यह चेहरे पर सूजन का कारण बन सकता है

Image Credit: Canva

Excess Use Of Salt

Frozen Food & Junk Food में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है. ये न सिर्फ चेहरे को फुलाती हैं, बल्कि सेहत को भी नुकसान पहुंचाती हैं

Image Credit: Canva

Processed Foods

Alcohol पीने से Dehydration होता है जिसके कारण शरीर पानी जमा करने लगता है. इसका असर चेहरे पर सूजन के रूप में दिखता है

Image Credit: Canva

Alcohol

ज्यादा चीनी खाने से शरीर में Inflammation बढ़ता है जो चेहरे की सूजन का कारण बन  सकता है

Image Credit: Canva

Sugar & Sweeteners

दूध, पनीर और दही जैसे Dairy Products कुछ लोगों में ब्लोटिंग और सूजन पैदा  करते हैं

Image Credit: Canva

Dairy Products

हरी सब्जियां, फल और लो-सोडियम डाइट लें. रोजाना एक्सरसाइज और अच्छी नींद भी चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करती है

Image Credit: Canva

Healthy Tips

Oily Skin वाले लोगों के लिए बेहद काम का है ये फल!
Find out More