Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 14,  2025

बेहद ही जरूरी हैं ये 7 स्किन केयर ट्रीटमेंट सर्दियों के लिए

सर्दियों में ठंडी हवा और ड्राई इनडोर हीटिंग के कारण स्किन बेजान और ड्राई हो जाती है, आप स्किनकेयर रूटीन से चमकदार स्किन पा सकते हैं

Image Credit: pinterest

कठोर, झाग वाले क्लींजर से बचें, क्रीम-बेस्ड या हाइड्रेटिंग फ़ोर्मूला चुनें जो नमी बनाए रखता है

Image Credit: pinterest

जेंटल क्लींजर का यूज

सर्दियों में सबसे जरुरी है, नहाने या चेहरा धोने के बाद फेशियल ओयल लगाएं, ताकि नमी लोक हो सके

Image Credit: pinterest

रेगुलर मोइस्चराइज़ करें

विटामिन B5 सीरम त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, सीरम नमी को स्किन की लेयर में खींचता है

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं

डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए हल्का एक्सफोलिएंट लगाएं, सर्दियों में ज़्यादा से बचें, रूखापन और जलन हो सकती है

Image Credit: pinterest

एक्सफोलिएट करें

सर्दियों में सनस्क्रीन की ज़रूरत होती है लेकिन सूरज की यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं, सनस्क्रीन डेली लगाएं

Image Credit: pinterest

सनस्क्रीन को न छोड़ें

गर्म पानी स्किन के नेचुरल तेलों को हटा देता है, जिससे ड्राईनेस बढ़ती है, गुनगुने पानी का यूज करें

Image Credit: pinterest

गुनगुने पानी से नहाएं

सर्दियों में भी शरीर को अंदर से हाइड्रेटेड रखना बहुत जरुरी है इसके लिए खूब पानी पिएं

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटेड रहें

रात को सोने से पहले स्किन पर गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिक्स लगाएं या मोटी नाइट क्रीम का यूज करें

Image Credit: pinterest

नाइट-टाइम केयर

होंठों और आंखों के नीचे की स्किन सेंसेटिव होती है, लिप बाम और अंडर-आई क्रीम का यूज करें, बोडी बटर का यूज करें

Image Credit: pinterest

लिप्स और हाथों की देखभाल

हफ्ते के तीन दिन खाएं ये चाट और डेजर्ट, करें बेल्ली फैट कम 15 दिन के अंदर
Find out More