ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI करीब एक परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे ।
ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI करीब एक परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे ।
विदेशी बाजार से संकेत
अमेरिकी बाजारों में कल सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। Dow कल 40 अंक की हल्की गिरावट पर बंद हुआ जबकि S&P 500 में लगातार 7वें महीने तेजी रही। वहीं अगस्त में Consumer Confidence 6 महीने के निचले स्तर पर है। इधर 10 साल की US बॉन्ड यील्ड चढ़कर 1.32% पर है। OPEC बैठक से पहले क्रूड पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है। साल -दर-साल आधार पर अगस्त में Eurozone में महंगाई बढ़कर 3% रही है जबकि जुलाई में Eurozone में महंगाई दर 2.2% थी।
आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में दबाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 17.00 अंक की बढ़त के साथ 17,142.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 1.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि STRAITS TIMES 0.83 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17,455.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 25,823.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में सपाट होकर कामकाज कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.41 फीसदी की टूटा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।