RECORD HIGH पर खड़े SGX NIFTY से फिर बाजार में नया हाई बनने के संकेत मिल रहे है। एशिया की भी मजबूत शुरुआत हुई है। DOW FUTURES में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कल मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।

RECORD HIGH पर खड़े SGX NIFTY से फिर बाजार में नया हाई बनने के संकेत मिल रहे है। एशिया की भी मजबूत शुरुआत हुई है। DOW FUTURES में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कल मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।
विदेशी बाजार से संकेत
एशियाई बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई है। Memorial Day के मौके पर कल US मार्केट बंद थे। कच्चे तेल में तेजी बढ़ी है और ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। OPEC+ देशों की आज से बैठक शुरु होगी। इस बैठक में उत्पादन पर चर्चा होगी। इधर दूसरी तरफ Comex पर सोना 1900 प्रति डॉलर औंस के ऊपर बरकरार है। जुलाई 2020 के बाद मई में सोने में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
एशियाई बाजारों में पॉजिटीव संकेत
आज एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY करीब 66.50 अंक की बढ़त के साथ 15,646.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की बढत देखने को मिल रही है। वहीं निक्केई 150.08 अंकों की गिरावट के साथ 28,710.00 के आसपास कारोबार कर रहा है। ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17,090.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि हैंगसेंग 0.15 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं कोस्पी में 0.53 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।