होली सिर्फ रंगों और उमंग का पर्व नहीं, बल्कि इसमें छुपे हैं जीवन को संवारने वाले रहस्य। होलिका दहन की राख को तंत्र शास्त्र में बेहद शुभ और प्रभावशाली माना गया है। कहते हैं, अगर इसे सही विधि से प्रयोग किया जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो सकती है, आर्थिक बाधाएं दूर हो सकती हैं और दुर्भाग्य का साया मिट सकता है। ये राख सिर्फ जलकर बचा हुआ धूलकण नहीं, बल्कि इसमें सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का अद्भुत संचार होता है। चाहे धन वृद्धि की इच्छा हो, बुरी नजर से बचाव चाहिए या सुख-शांति बनाए रखनी हो, होली की राख के टोटके चमत्कारिक रूप से कारगर साबित हो सकते हैं।