Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में क्या करें, क्या नहीं करें? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं लगेगा कोई दोष

Prayagraj Mahakumbh 2025: अब कुंभ मेले में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इस मेले में हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे कोई दोष भी नहीं लगेगा और आपकी यात्रा भी सुरक्षित रहेगी

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला 45 दिन के लिए लग रहा है। यह 13 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा।

Maha Kumbh Mela 2025:  देश में हिंदू धर्म की अपनी एक विशेष मान्यता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर 12 साल में महाकुंभ का मेला लगता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत, और पर्यटक आते हैं। महाकुंभ मेले का आयोजन चार प्रमुख स्थानों पर होता है। इस बार भी जनवरी माह से प्रयागराज में कुंभ का मेला लगने जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।

दरअसल, महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है। इस दिन पौष पूर्णिमा है। इसका आखिरी दिन 26 फरवरी है। इस दिन महाशिवरात्रि है। कुल 45 दिन तक यह महाकुंभ मेला चलेगा। योगी सरकार ने महाकुंभ मेले को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की है।

कुंभ मेले के दौरान जरूरी बातें


अगर कुंभ मेले में जा रहे हैं तो अपने साथ जरूरी सामान ही साथ ले जाएं। पानी की बोतल, हल्का खाना, और जरूरी कागजात सबसे जरूरी चीजें हैं। इसके अलावा रहने की व्यवस्था पहले से बना लें। कोशिश करें कि कम से कम सामान लेकर जाएं। रहने के लिए ज्यादा दूर न हो। इसके साथ ही हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। खाना खाने से पहले, यात्रा करने के बाद, किसी जानवर को छूने के बाद, और बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद हाथों को साबुन और पानी से धोएं। इस ठंड के मौसम में भी शरीर को पानी की जरूरत होती है। लिहाजा ढेर सारा पानी पिएं। हो सके तो गुनगुना पानी पीते रहें। सोच-समझकर दान करें। किसी भी तरह के प्रलोभन से मुसीबत में न पड़ें। बुरे कर्म से दूर रहें। मांस, मदिरा वगैरह तामसिक भोजन का सेवन कभी न करें।

फर्स्ट एड किट रखें पास

अगर आपके साथ बुजुर्ग और बच्चे भी जा रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। इस दौरान अपने साथ प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यक दवाइयां रखें। इसकी वजह ये है कि महाकुंभ जनवरी के समय लगेगा। इस दौरान कड़क ठंड पड़ती है।

बच्चों के गले में पहनाएं पहचान पत्र

अक्सर कुंभ में बच्चों के खोने का डर होता है। ऐसे में उनके गले में एक आई कार्ड बनाकर लटका दें। इस कार्ड में एक से दो मोबाइल नंबर के साथ बच्चे और माता-पिता का नाम और घर का पूरा पता लिखें।

महाकुंभ मेले में क्या न करें

मेले में आप अपना कोई कीमती सामान, आवश्यकता से अधिक खाना और अधिक कपड़े लेकर न जाएं। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें। अनाधिकृत स्थानों पर खाना खाते समय सावधानी रखें। तय की गई सीमा से अधिक नदी में न जाएं, डूबने का खतरा रहेगा। स्नान के समय साबुन, डिटर्जेंट आदि का उपयोग न करें। कपड़े न धोएं. पूजा सामग्री नदी में न डालें। कहीं पर भी प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें। खुले में शौच या पेशाब न करें। अगर आपको कोई संक्रामक रोग है तो आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

Prayagraj Mahakumbh 2025: हरिद्वार में कितने साल में लगता है कुंभ मेला? जानें- प्रयागराज महाकुंभ से कितना होगा अलग

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 26, 2024 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।