Get App

GST Council Meeting: किसी भी आइटम पर नहीं बढ़ाया टैक्स, Biofuel पर GST 18% से घटकर 5% हुआ

GST Council Meeting: चर्चा से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि समय की कमी होने के कारण आज इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2022 पर 4:46 PM
GST Council Meeting: किसी भी आइटम पर नहीं बढ़ाया टैक्स, Biofuel पर GST 18% से घटकर 5% हुआ
इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में आज कई अहम मामलों पर चर्चा होने वाली थी। इसमें से एक अहम मुद्दा था तंबाकू और गुटखा पर लगने वाले टैक्स की चर्चा करना। लेकिन चर्चा से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि समय की कमी होने के कारण आज इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। इसी के साथ ही आज किसी भी आइटम पर GST बढ़ाने का फैसला नहीं हुआ। हालांकि आज की मीटिंग में एक अहम फैसला टैक्स चोरी से जुड़े अपराध को लेकर हुआ। Biofuel पर GST घटकर 5% हुई। बीमा कंपनियों के No Claim Bonus पर नहीं लगेगा GST।

रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही हमें ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) से ऑनलाइन गेमिंग पर एक रिपोर्ट मिली थी। लिहाजा इसे सर्कुलेट करने का पूरा वक्त नहीं मिल पाया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि GoM ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि GST के रेट अपने वाजिब लेवल पर नहीं पहुंच पाएं हैं।

GST काउंसिल की आज की बैठक में जो फैसले लिए गए वो ये हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें