PG Electroplast Q2 Results: मुनाफा 86% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर

PG Electroplast Q2 Results: PG Electroplast के सितंबर तिमाही नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 86% घटकर ₹3 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू भी फिसला। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 45.25% टूट चुका है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
PG Electroplast Ltd का शेयर 5.9% बढ़कर ₹559.60 पर बंद हुआ।

PG Electroplast Q2 Results: इलेक्ट्रॉनिक सामान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी PG Electroplast Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 86% गिरकर ₹3 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹19.3 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹6.5 करोड़ से काफी कम रहा।

रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट

PG Electroplast का रेवेन्यू 2.3% घटकर ₹655.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹671 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹625 करोड़ से थोड़ा बेहतर रहा। कंपनी का EBITDA 46% घटकर ₹30.3 करोड़ रह गया। यह पिछले साल ₹56 करोड़ था।EBITDA मार्जिन घटकर 4.6% पर आ गया, जो पिछले साल 8.3% था। यह अनुमानित 7.4% से भी नीचे रहा।


पहली छमाही में मिलाजुला प्रदर्शन

PG Electroplast की वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही (H1 FY26) में कुल नेट सेल्स ₹2,159.22 करोड़ रही। यह सालाना आधार पर 8.4% ज्यादा है। हालांकि, EBITDA ₹184.10 करोड़ पर आ गया, जो पिछले साल ₹195.08 करोड़ था। नेट प्रॉफिट घटकर ₹69.09 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹104.40 करोड़ था।

समर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर असर

PG Electroplast ने कहा कि इस बार की पहली छमाही समर प्रोडक्ट सेगमेंट के लिए चुनौतीपूर्ण रही। जल्दी आए मानसून और GST रेट कटौती की वजह से Room ACs की बिक्री पर असर पड़ा। हालांकि, कंपनी की कुल कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹2,150 करोड़ पार कर गई। इसमें से Product Business ₹1,478 करोड़ का रहा। कंपनी की सहायक इकाई PG Technoplast ने ₹1,507 करोड़ की रेवेन्यू दर्ज किया।

सेगमेंट-वाइज परफॉर्मेंस

प्रोडक्ट बिजनेस का योगदान कंपनी की कुल आय में 68.4% रहा, जो सालाना आधार पर 9.2% ज्यादा है। इस दौरान Room ACs की बिक्री 2.5% बढ़ी, वॉशिंग मशीन में 46.9% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जबकि कूलर्स की बिक्री 19.7% घट गई।

कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कुल रेवेन्यू का 8.8% रहा। वहीं, Goodworth Electronics (JV) की रेवेन्यू ₹285.9 करोड़ से बढ़कर ₹483.4 करोड़ हो गई और इसका EBITDA ₹3.3 करोड़ से बढ़कर ₹10.33 करोड़ पहुंच गया।

कैपिटल एफिशिएंसी मजबूत रही

PG Electroplast की कैपिटल एफिशिएंसी (Capital Efficiency) अच्छी बनी हुई है। इसका RoCE 20.8%, RoE 12.6% और नेट फिक्स्ड एसेट टर्नओवर 5.04x रहा। PG Electroplast ने कहा कि वह आने वाले महीनों में Room AC और वॉशिंग मशीन की क्षमता बढ़ाने में निवेश करेगी ताकि भविष्य की ग्रोथ को सपोर्ट मिले।

FY26 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

PG Electroplast ने वित्त वर्ष 2026 के लिए गाइडेंस जारी करते हुए कहा कि कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ₹5,700-5,800 करोड़ तक जा सकती है, जो FY25 के मुकाबले 17%-19% की ग्रोथ दिखाती है। नेट प्रॉफिट ₹300–310 करोड़ रहने का अनुमान है। यह पिछले साल के ₹291 करोड़ से 3%-7% ज्यादा होगा।

वहीं, Goodworth Electronics की रेवेन्यू ₹850 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे कुल ग्रुप रेवेन्यू ₹6,550-6,650 करोड़ के बीच रह सकता है। कंपनी के Product Business (AC, Washing Machine और Cooler) में FY26 में 17%-21% की ग्रोथ की संभावना है।

नए प्रोजेक्ट्स पर ₹700-750 करोड़ का निवेश

PG Electroplast ने FY26 के लिए ₹700–750 करोड़ के कैपेक्स की योजना बनाई है। इसमें राजस्थान में Plastic Components और Cooler Unit, ग्रेटर नोएडा में Washing Machine Campus, दक्षिण भारत में Refrigerator Factory और पश्चिम भारत (Supa) में AC यूनिट एक्सपेंशन शामिल हैं।

PG Electroplast के शेयरों का हाल

गुरुवार (13 नवंबर) को PG Electroplast Ltd का शेयर 5.9% बढ़कर ₹559.60 पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है। यह बीते 6 महीने में 33.82% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में इसने 10.97% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक 45.25% टूट चुका है। PG Electroplast का मार्केट कैप 15.77 हजार करोड़ रुपये है।

LG Electronics Q2 Results: मुनाफा 27% घटा, रेवेन्यू में मामूली उछाल; GST कटौती का दिखा असर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।