Ola Zero Commission Model: ओला ने एक बड़ा ऐलान करते हुए देश भर में अपनी जीरो कमीशन मॉडल लागू कर दिया है। इससे किराए से जो भी कमाई होगी, वह पूरी की पूरी ड्राइवर्स को मिलेगी। यह मॉडल ओला ने सभी कैटेगरीज-ऑटो, बाइक और कैब के लिए लागू कर दिया है। इस मॉडल में राइड और इनकम की कोई लिमिट नहीं है यानी कि कंपनी के मुताबिक ड्राइवर्स असीमित कमाई कर सकते हैं। ड्राइवर्स के पास अपने प्लान को चुनने को विकल्प होगा और बिना किसी कटौती के वे किराए का पूरा पैसा अपने पास रख सकेंगे।
Ola Zero Commission Model: फेजवाइज लागू हुआ जीरो कमीशन मॉडल
ओला की जीरो कमीशन मॉडल चरणबद्ध तरीके से पहले ओला ऑटो, फिर ओला बाइक के लिए लागू हुआ और अब इसमें ओला कैब्स भी शामिल हो गया। कंपनी के मुताबिक इस मॉडल को मोबिलिटी सेक्टर में अधिक स्वायत्तता और स्थिरता को बढ़ावा देते हुए ड्राइवर-पार्टनर्स के लिए अनलिमिटेड कमाई की संभावना प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ओला के एक प्रवक्ता का कहना है कि देश भर में जीरो फीसदी कमीशन का मॉडल राइड-हेलिंग बिजनेस में बड़ा फंडामेंटल बदलाव है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक कमीशन हटाए जाने से ड्राइवर पार्टनर्स का स्वामित्व बढ़ेगा और मौके भी बढ़ेंगे।