Gold Prices Down : सोने की कीमतें गिरीं, लेकिन डॉलर की कमजोरी और US फेड द्वारा रेट कट की उम्मीदों ने नुकसान को सीमित रखा,जाने कमोडिटी में कहां होगी कमाई

Gold Prices Down : आज सुबह करीब MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.04% गिरकर 1,30,409 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1 फीसदी गिरकर 1,81,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिख रहा था

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price today : रवि दियोरा को आज ALUMINIUM और NATURAL GAS में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उनकी सलाह है कि MCX ALUMINIUM December कॉन्ट्रेक्ट में 278.0 रुपए के आसपास, 283.0 रुपए के लक्ष्य के लिए, 276.0 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें

Gold price : सोमवार, 8 दिसंबर को सुबह MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं। इसकी वजह ऊंचे लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग और स्पॉट मार्केट में कमज़ोर डिमांड थी। हालांकि, कमज़ोर अमेरिकी डॉलर और इस हफ़्ते US फेडरल रिज़र्व द्वारा रेट में कटौती की उम्मीदों ने सोने की कीमतों में ज़्यादा गिरावट को रोक दिया। आज सुबह करीब MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.04% गिरकर 1,30,409 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दिख रहा था। जबकि MCX सिल्वर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1 फीसदी गिरकर 1,81,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिख रहा था।

पिछले सेशन में, MCX गोल्ड फरवरी वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.30 फीसदी बढ़कर 1,30,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि MCX सिल्वर मार्च वायदा कॉन्ट्रैक्ट लगभग 3 फीसदी बढ़कर 1,83,408 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ था। पिछले सेशन में यह 1,85,234 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग से पहले सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंट्रल बैंक 10 दिसंबर को मिले-जुले मैक्रो डेटा के बीच अपना फैसला सुनाएगा।

फेडरल रिज़र्व का पसंदीदा महंगाई मापने का पैमान, पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स अगस्त में 0.3% बढ़ने के बाद सितंबर में भी 0.3% बढ़ा है। सालाना आधार पर PCE प्राइस इंडेक्स अगस्त में 2.7% बढ़ने के बाद 2.8% बढ़ा है। CME के ​​FedWatch टूल से पता चलता है कि ट्रेडर्स को 10 दिसंबर को 25-बेसिस-पॉइंट रेट कट की 88.4% संभावना दिख रही है।


इस बीच, रेट कट की उम्मीदों से अमेरिकी डॉलर पर दबाव पड़ा है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अपने छह-हफ़्ते के निचले स्तर 98.76 के पास ट्रेड कर रहा है जो उसने हाल ही में 4 दिसंबर को छुआ था। इससे विदेशी करेंसी में डॉलर में कीमत वाला सोना सस्ता हो गया।

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं कुंवरजी ग्रुप के रवि दियोरा

रवि दियोरा को आज ALUMINIUM और NATURAL GAS में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उनकी सलाह है कि MCX ALUMINIUM December कॉन्ट्रेक्ट में 278.0 रुपए के आसपास, 283.0 रुपए के लक्ष्य के लिए, 276.0 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं, MCX NATURAL GAS December कॉन्ट्रेक्ट में 487.8 रुपए के आसपास, 472.0 रुपए के लक्ष्य के लिए, 492.0 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें।

 

Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट ओपनिंग के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।