Get App

Gold Price Today: 5 हफ्ते के शिखर पर पहुंचा सोना, MCX पर निकला 99,000 के पार, आगे और कितनी आएगी तेजी

Gold Price Today: सोने में फिर से रौनक लौटने लगी है। कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला है। MCX पर सोना 99,000 के पार निकला है। 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर बरकरार है। US डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसला है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:53 PM
Gold Price Today: 5 हफ्ते के शिखर पर पहुंचा सोना, MCX पर निकला 99,000 के पार, आगे और कितनी आएगी तेजी
आनंद प्रकाश का कहना है कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं। दिवाली तक 1.10 लाख तक भारतीय बाजार में भाव पहुच सकते हैं।

Gold Price Today: सोने में फिर से रौनक लौटने लगी है। कॉमेक्स पर सोने का भाव $3400 के पार निकला है। MCX पर सोना 99,000 के पार निकला है। 30 साल की US बॉन्ड यील्ड 5% के ऊपर बरकरार है। US डॉलर इंडेक्स 98 के नीचे फिसला है। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 92,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं दूसरी ओर चांदी 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

अमेरिकी डॉलर सूचकांक में भारी गिरावट और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट से कीमती धातुओं को बल मिल रहा है। अमेरिकी टैरिफ की डेडलाइन नजदीक आने से मांग बढ़ी है। 1 अगस्त से अमेरिका रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा।

मेहता इक्विटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि सर्राफा की माँग में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने कहा, "टैरिफ संबंधी चिंताओं और डॉलर में नरमी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी फिर से शुरू हो गई है। भारत में, रूसी तेल आयात पर नाटो द्वारा अतिरिक्त प्रतिबंधों की चेतावनी के कारण रुपये में आई कमजोरी भी इसे सहारा दे रही है।"

टेक्निकल चार्ट बताते हैं कि सोने को 3,370-3,350 डॉलर प्रति औंस पर समर्थन और 3,422-3,440 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध मिल रहा है। रुपये के संदर्भ में, सोने को ₹98,780-98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समर्थन और ₹99,550-99,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर प्रतिरोध मिल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें