Gold Price Today: भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों के बीच, सोमवार सुबह देशभर में 24 कैरेट सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई और यह 1,02,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे कारोबार कर रहा था। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत 92,740 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 1,16,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
हालांकि, एमसीएक्स पर वायदा बाजार में सोना वायदा (03 अक्टूबर, 2025 को समाप्त) 0.10% बढ़कर 99,934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी (5 सितंबर, 2025 को समाप्त) 0.14% बढ़कर 1,14,101 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 महीने में एमसीएक्स पर सोना 2 फीसदी चढ़ा है जबकि जनवरी 2025 से अब तक सोने में 31 फीसदी का उछाल आया है। वहीं 1 साल में इसमें 42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं कॉमेक्स में सोने ने 1 हफ्ते में इसमें 0.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कॉमेक्स में सोने ने जनवरी से अब तक 28 फीसदी और 1 साल में 34 फीसदी भागा है।
नहीं लगेगा अतिरिक्त टैरिफ?
ट्रंप ने कहा 25% सेकेंड्री टैरिफ को हटा सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि रूस ने अपना बड़ा ग्राहक भारत खो दिया है। भारत करीब 40% तेल रूस से ले रहा था। चीन भी काफी मात्रा में रूसी तेल ले रहा है। सेकेंडरी टैरिफ लगा तो बेहद विनाशकारी होगा। जरूरत हुई तो मैं सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा। लेकिन शायद इसकी जरूरत न पड़े।
GJEPC ईडी सब्यसाची रे ने कहा कि बाजार में काफी अनिश्चितता का माहौल है। टैरिफ का बाजार पर बहुत असर होगा। दूसरे देशों के टैरिफ के अंतर के एक्सपोर्ट घटेगा। ज्यादा टैरिफ से भारतीय गहनों की मांग घटेगी। सिर्फ 25 फीसदी टैरिफ से ही डायमंड का ट्रेड 80 फीसदी गिरेगा।
सब्यसाची रे ने आगे कहा कि 25 फीसदी की अतिरिक्त टैरिफ लगने हालात और खराब होंगे। उन्होंने कहा कि जुलाई में सोने के गहनों का एक्सपोर्ट बढ़ा था। टैरिफ से मौजूदा सीजन का कारोबार जाता हुआ दिख रहा है। चीन से भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है। लोगों ने ज्यादातर माल उधार पर एक्सपोर्ट किया है। अमेरिका में डायमंड ज्वेलरी की मांद ज्यादा रहती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।