Credit Cards

दिल्ली में 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, केंद्र के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद केजरीवाल सरकार ने VAT घटाया

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 30% से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है

अपडेटेड Dec 01, 2021 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Prices) की आसमान छूती कीमतों से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटाने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद राजधानी में अब पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हो गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर VAT को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है। सरकार इस ऐलान के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हो जाएगा। नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी।

IPL 2022 Retention: नीलामी से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और धोनी सहित इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट


बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की घोषणा की थी, जिससे ईंधनों की खुदरा दरें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। एक्साइज ड्यूटी को कम करते हुए, केंद्र सरकार ने राज्यों से लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।