Silver Price: 2025 से अब तक 91% की तेजी के बाद साल के अंत तक कहां तक जाएंगे चांदी के भाव, जानें एक्सपर्ट्स की राय

Silver Price 2025: चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। MCX पर भाव 1.75 लाख रुपये के पार निकला। US स्पॉट भाव $57 के पार निकले है। दरअसल, ट्रेडर्स सप्लाई में कमी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों को देखते हुए चांदी की कीमतों में उछाल आया

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
एमसीएक्स पर सिल्वर ने भी 1,77,800 रुपये के पास नए ऑल-टाइम हाई को छुआ है। तुरंत रेजिस्टेंस 1,79,000- 1,80,000 रुपये पर दिख रहा है

Silver Price 2025: चांदी की कीमतें आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। MCX पर भाव 1.75 लाख रुपये के पार निकला। US स्पॉट भाव $57 के पार निकले है। दरअसल, ट्रेडर्स सप्लाई में कमी और US में इंटरेस्ट रेट में कटौती की बढ़ती उम्मीदों को देखते हुए चांदी की कीमतों में उछाल आया। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा।

इंटरनेशनल मार्केट में, US स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर $4,240.54 प्रति औंस हो गया, जो 0401 GMT तक 21 अक्टूबर के बाद सबसे ज़्यादा था। दिसंबर डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर्स 0.5% बढ़कर $4,276.00 हो गया। सिल्वर 2% बढ़कर $57.48 प्रति औंस हो गया, जो पहले $57.86 के ऑल-टाइम हाई पर था।

MCX पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि 1 महीने में इसमें 10 फीसदी की तेजी आई। वहीं 6 महीने में यह 70 फीसदी भागा है। जबकि जनवरी 2025 से अब तक इसमें 91 फीसदी की तेजी आई। वहीं 1 साल में इसमें 84 फीसदी चढ़ा।


एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर ने कहा, “COMEX गोल्ड $4,286प्रति औंस पर अपने मुख्य रेजिस्टेंस को तोड़ने के बाद $4,275 प्रति औंस के पास ट्रेड कर रहा है। अगर गोल्ड इस लेवल से ऊपर बना रहता है, तो कीमतें $4,300–$4,400 की ओर बढ़ सकती हैं। जब तक गोल्ड $4,200 प्रति औंस के पास ज़रूरी सपोर्ट से ऊपर रहता है, तब तक कुल मिलाकर ट्रेंड बुलिश बना रहेगा। इस लेवल से नीचे गिरने पर $4,080प्रति औंस की ओर शॉर्ट-टर्म करेक्शन हो सकता है। कुल मिलाकर, गोल्ड तेज़ अपसाइड वोलैटिलिटी के लिए तैयारी कर रहा है।”

वहीं एमसीएक्स पर सिल्वर ने भी 1,77,800 रुपये के पास नए ऑल-टाइम हाई को छुआ है। तुरंत रेजिस्टेंस 1,79,000- 1,80,000 रुपये पर दिख रहा है, और इस ज़ोन से ऊपर ब्रेकआउट सिल्वर को 1,81,000 से 1,85,000 रुपये तक ले जा सकता है। 1,72,000- 1,68,300 रुपये पर मज़बूत सपोर्ट बना हुआ है। जब तक सिल्वर इस बैंड के ऊपर रहता है, बुलिश ट्रेंड मज़बूती से बना रहता है।"

निर्मल बंग सिक्योरिटीज के VP, कुणाल शाह का कहना है कि जिस वॉल्यूम और वौलेटिलिटी से प्राइस बढ़े है उससे देखते हुए चांदी में काफी बुलिश हूं। इवेट्री ना होने के कारण शॉर्टेज आई है जिसके चलते कीमतों में बढ़त दिख रही है। जापान की बॉन्ड यील्ड में बढ़त देखने को मिली।

कुणाल शाह का कहना है कि इस साल के अंत में 61 डॉलर के आसपास चांदी जाता दिखाई देगा। वहीं भारत में 1,81,000 के आसपास जाता दिखाई देगा। हालांकि छोटे-मोटे करेक्शन आ सकते है लेकिन इसमें बुलिश नजरिया बना हुआ है।

GJEPC के सिल्वर ज्वैलरी पैनल कमेटी, मेंबर राहुल मेहता ने कहा कि बीते 10 दिनों में चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिली है। इस तरह की तेजी फिजिकल और इन्वेस्टमेंट डिमांड दोनों का इपेक्ट करती है। प्राइसेस को लेकर मजबूती बरकरार है। इस लेवल पर नई खरीदारी के लिए अभी इंतजार करने की सलाह होगी।

GJEPC के Panel Committee Member अशोक गोयल का ने कहा कि चांदी का भाव 1.90 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। रिटेल निवेशक सोने की जगह चांदी खरीद रहे हैं। आने वाले समय में चांदी में और तेजी की उम्मीद है।

Rupee slips to all-time low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया, 89.76 पर पहुंचा, क्या करेगा 90 के लेवल को पार?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।