मंडियों में गेहूं के भाव हुए कम, रिटेल में कीमतें कम होने में लगेगा थोड़ा वक्त -अशोक के मीणा

FCI के Chairman और MD अशोक के मीणा ने कहा कि 1 मार्च को अगली नीलामी होगी। जिसमें FCI 11 लाख मीट्रिक टन की बिक्री करेगा। Meena के मुताबिक गेहूं के OMSS का असर दिखने लगाता है

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
FCI गेहूं की तीसरी नीलामी पूरी हुई । 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई है।

FCI के मुताबिक गेहूं के OMSS को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। CNBC - आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में FCI के Chairman और MD अशोक के मीणा ने कहा कि 1 मार्च को अगली नीलामी होगी। जिसमें FCI 11 लाख मीट्रिक टन की बिक्री करेगा। Meena के मुताबिक गेहूं के OMSS का असर दिखने लगात है। मंडियों में गेहूं के भाव 2200-2300/क्विंटल तक घट गए हैं । हालांकि रिटेल में कीमतें कम होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

FCI ने चेयरमैन अशोक के मीणा ने आगे बताया कि ऑक्शन में छोटे कारोबारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। क्योंकि तीसरे चरण में भी 500-1000 मीट्रिक टन के लिए सबसे ज्यादा बोलियां आई थी। वहीं 3000 मीट्रिक टन के लिए सबसे कम बोली आई है। अशोक के मीणा के मुताबिक देश में गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद है और इस साल 300-400 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की उम्मीद है। वहीं OMMS पर उन्होंने कहा कि तीनों ट्रांच मिलाकर अब तक कुल 18 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई है। जिसमें से 11 लाख मीट्रिक टन की डिलीवरी भी हो चुकी है।

Rice Export Ban: चावल के एक्सपोर्ट पर बैन जारी रखेगी सरकार- सूत्र

उन्होंने आगे कहा कि गेहूं की नीलामी से सरकार को 1086 करोड़ मिले है। अगली नीलामी अब 1 मार्च 2023 को होगी। चौथी नीलामी में 11 लाख मैट्रिक टन गेहूं बेचेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि रिटेल बाजार में दाम जल्दी कम होंगे। अशोक के मीणा ने आगे कहा कि गेहूं की खरीद तक एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव नहीं है। गेहूं की खरीदारी अप्रैल और मई में होगी । वहीं 700 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद की। 96 लाख किसानों से चावल की खरीदारी हुई है। FCI के पास चावल का पर्याप्त स्टॉक है।


बता दें कि FCI गेहूं की तीसरी नीलामी पूरी हुई । 5.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री हुई है। 11.74 लाख मीट्रिक टन के लिए बोलियां मंगाई है। 2173 /क्विंटल के औसत भाव पर नीलामी हुई है। गेहूं की नीलामी से सरकार को 1086 करोड़ मिले। अगली नीलामी अब 1 मार्च को होगी। चौथी नीलामी में 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिकेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2023 5:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।