इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने दिसंबर तिमाही (Q3) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसका असर आज शेयर बाजार में बैंक के स्टॉक्स में दिखा। इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स में आज 15.14% की उछाल देखने को मिली। बैंक के शेयर आज 859 रुपये के भाव पर खुले थे और 128.10 रुपये चढ़कर IndusInd Bank के शेयर आज 974.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। बैंक के स्टॉक्स को आज बजट से भी काफी सपोर्ट मिला। आज सेंसेक्स 2,314 अंक बढ़कर 48,600. 61 अंक पर बंद हुआ। वहीं, Nifty में 646 अंकों की तेजी आई और यह 14,281.20 अंकों पर बंद हुई।
IndusInd Bank ने Q3 में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। हालांकि, सालाना आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 34% की गिरावट आई है। बैंक को दिसंबर तिमाही में 852.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि इसी अवधि में पिछले साल बैंक को 1300.20 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। Q3 में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 11% बढ़कर 3406 करोड़ रुपय़े तक पहुंच गया। वहीं, बैक का लोन बुक 0.03% पर स्टेबल है। बैंक ने कहा कि उसका टोटल इनकम दिसंबर तिमाही में 8946.96 करोड़ रुपये रहा, जबति सिंतबर तिमाही में यह 8731.05 करोड़ था। बैंक को उम्मीद है कि फरवरी, 2020 में बैंक के प्रमोटर्स 2000 करोड़ रुपये का कैपिटल इनफ्यूज करेंगे।
CITI ने बैंक के स्टॉक्स का टागरेट प्राइस बढ़ाया
ब्रोकरेज हाउस CITI ने IndusInd Bank के स्टॉक्स का टागरेट प्राइस बढ़ाकर 1175 रुपये कर दिया है और निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक के पास हाई बफर और स्थिर डिपोडिट है। लेकिन फर्म ने IndusInd Bank के प्रॉफिट एस्टिमेट्स को FY2021-23 के लिए 5.13% घटा दिया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।