26 दिसंबर 2011

सीएनबीसी आवाज़


हैवेल्स इंडिया ने चीन की कंपनी शंघाई यामिंग लाइटिंग कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है। ये ज्वाइंट वेंचर सिल्वेनिया लाइटिंग प्रोडक्ट बनाने के लिए किया गया है।


हैवेल्स इंडिया के ज्वाइंट एमडी, अनिल गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी और चीनी कंपनी ने 50:50 के अनुपात में ये ज्वाइंट वेंचर किया है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर चीन में प्लांट लगाएंगी और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाएंगी। दोनों कंपनियां मिलकर इस ज्वाइंट वेंचर में 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी। प्लांट के जरिए अगले 3 साल में 10 करोड़ डॉलर की सालाना बिक्री का अनुमान है।


नई साझा कंपनी का नाम जियांग्सु हैवेल्स होगा। चीन और भारत में बेचने के साथ इन उत्पादों का निर्यात भी किया जाएगा। अनिल गुप्ता के मुताबिक चीन में लाइटिंग कारोबार में बहुत संभावनाएं हैं और इसी का फायदा उठाने के लिए ये करार किया गया है।


अनिल गुप्ता के मुताबिक हैवेल्स इंडिया आंतरिक साधनों और कंपनी में मौजूद नगदी के जरिए इस ज्वाइंट वेंचर में पैसा लगाएगी। कंपनी को इसके लिए कर्ज लेने की जरुरत नहीं है।


अनिल गुप्ता का कहना है कि वैसे तो इस साझा कंपनी से अप्रैल 2012 से उत्पादन शुरू होने का अनुमान है लेकिन पूरी क्षमता के साथ उत्पादन नवंबर 2012 से शुरू हो पाएगा।


वीडियो देखें